माढा: महाराष्ट्र (Maharashtra Lok Sabha Elections 2024) के माढा (Madha Lok Sabha constituency) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल एक युवक ने मंगलवार 7 मई को चल रहे तीसरे चरण के वोटिंग के दौरान EVM मशीन पर पेट्रोल डालकर आग (EVM Machine Fire) लगाने की कोशिश की है। होश उड़ा देने वाली यह घटना लापुर जिले की सांगोला (sangola) तहसील में हुई है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारियों ने बताया कि बैलट यूनिट, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अब यहां जली हुई EVM मशीन को बदल दिया गया।
आरोपी गिरफ्तार
ऐसे में अब इस घटना के बाद अधिकारियों ने कहा कि संबंधित मतदान केंद्र पर फिर से मतदान करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वहीं मतदाता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, चौंकाने वाली यह घटना यह सोलापुर के सांगोला तहसील के बादलवाड़ी मतदान केंद्र पर हुई।
बदली गई EVM मशीन
इस घटना के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोलापुर जिला कलेक्टर कुमार आशीर्वाद ने कहा, ‘एक मतदाता ने बादलवाड़ी में मतदान केंद्र संख्या 86 में एक ईवीएम मशीन को आग लगाने की कोशिश की। इस घटना से एक बैलट यूनिट थोड़ी काली पड़ गई। हालांकि, सभी तीन उपकरण- बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट सुरक्षित थे। चुनाव अधिकारियों ने संदेह की किसी भी गुंजाइश को खत्म करने के लिए ईवीएम को बदल दिया। इसके बाद मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।’
Previous ArticleMehar Jahan:शौहर को पीटने वाली बेगम हुई गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
