प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होंगे CM एकनाथ शिंदे

Date:

Share post:

वाराणसी: आज पूरे देश की नजरें एक ही जगह टिकी हुई है और वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नामांकन। दरअसल आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) शामिल होंगे। उन्होंने खुद को खुशनसीब बताया है, क्योंकि उन्हें नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला।
इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “आज उनका (पीएम मोदी) नामांकन है जो पूरी दुनिया में लोकप्रियता में नंबर एक पर हैं, हम खुशनसीब हैं कि हमें इसमें शामिल होने का मौका मिला है।”
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित देश के कई दिग्गज नेता आज होने जा रहे नरेंद्र मोदी के नामांकन प्रक्रिया में शामिल होंगे। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के DM कार्यालय पहुंच गए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। ऐसे में अब यह देखना होगा कि मोदी इस बार भी वाराणसी के लोगों का दिल जीत पाते है या नहीं।

Related articles

इंडिगो की फ्लाइट (6E‑6313, दिल्ली → रायपुर) में हुई तकनीकी खामी के बारे में विस्तृत हिंदी में जानकारी दी जा रही है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ घटना का पूरा विवरण तारीख व समय: यह घटना 18...

एयर इंडिया के अहमदाबाद हादसे और ब्लैक बॉक्स (Black Box) से अब तक प्राप्त जानकारी का विस्तृत विवरण हिंदी में प्रस्तुत है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ विमान और दुर्घटना का संक्षिप्त परिचय फ्लाइट: एयर इंडिया AI 171...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🤣✨ “कॉमेडी के उस्ताद – Andy और B Ashish की जोड़ी, Calangute Beach, Goa से!”🎥 एक अनोखा, हँसी से...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🏖️ स्थान:गोवा का मशहूर Calangute Beach – जहां लहरों की...