वाराणसी: आज पूरे देश की नजरें एक ही जगह टिकी हुई है और वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नामांकन। दरअसल आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) शामिल होंगे। उन्होंने खुद को खुशनसीब बताया है, क्योंकि उन्हें नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला।
इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “आज उनका (पीएम मोदी) नामांकन है जो पूरी दुनिया में लोकप्रियता में नंबर एक पर हैं, हम खुशनसीब हैं कि हमें इसमें शामिल होने का मौका मिला है।”
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित देश के कई दिग्गज नेता आज होने जा रहे नरेंद्र मोदी के नामांकन प्रक्रिया में शामिल होंगे। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के DM कार्यालय पहुंच गए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। ऐसे में अब यह देखना होगा कि मोदी इस बार भी वाराणसी के लोगों का दिल जीत पाते है या नहीं।