जनकल्याण टाइम संवाददाता। नवसारी में लंबे समय से खस्ताहाल पड़ी सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। दो सड़कों की तो मरम्मत हो गई है, जबकि एक पर काम शुरू हो चुका है। जनकल्याण टाइम ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए 5 मई को ‘सुनिए सरकार… नवसारी में है सड़कों का बुरा हाल, जागिये कुम्भकर्णी नींद से वरना मिल सकता है वोट का चोट’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस खबर का इतना असर हुआ कि लोग जनकल्याण टाइम के रिपोर्टर को ढूंढकर अपनी समस्याएं बताने लगे।
कुछ दिन पहले शिव शक्ति वेल्डिंग वर्क नामक दुकान के ठीक सामने रोड का काम काफी समय से चल रहा था। शिव शक्ति वेल्डिंग वर्क के मालिक कुणाल पटेल ने जन कल्याण टाइम न्यूज के रिपोर्टर के साथ बातचीत करते हुए अपनी आप बीती सुनाई कैसे सालों से रोड का अधूरा पड़ा है। कुणाल पटेल ने ये भी जिक्र किया कि इस दौरान पानी पाइप लाइन टूट गई थी। मैंने इसके लिए पैसे भी दिए, जबकि इसकी जिम्मेदारी नगरपालिका की थी। इसके बाद भी स्तिथि जस की तस है। नगर पालिका के एक कर्मचारी ने उनके पास से जबरन 200 रुपए की उगाई भी की है और ये कह कि काम हो जाएगा, अभी तक कोई मरम्मत नहीं हुई है। यह नाजायज तरीके से पैसे लिए गए हैं, जिसकी कोई रिसीप्ट नहीं है। जब यह वाक्या हमारे संज्ञान में आया तो हमने तुरंत ही संबंधित अधिकारी से बात की और मामले पर उचित कार्रवाई करने को कहा। इससे पहले हम खबर प्रकाशित करते, प्रशासन जागा और काम शुरू करवा दिया।
आपको बता दे कि रोड की ओर जाने वाली दोनों सड़कों की हालत लंबे समय से खराब पड़ी हुई थी। शिव शक्ति वेल्डिंग वर्क दुकान ले सामने वाली मार्ग की हालत तो इस कदर खराब थी कि पैदल चलना मुश्किल हो गया। दोपहिया वाहन चालक आए दिन पत्थरों की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे थे। जबकि इस मार्ग से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोगों का आवागमन होता है। शहर की दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों को यह मार्ग रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत विभिन्न स्कूल, कॉलेजों से जोड़ता है। स्थानीय एक्टिविस्ट और आप लोगों ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार मांग की गई, लेकिन कोई न कोई बहाना कर टरका दिया जाता था। कई बार क्षेत्र के लोग नगर निगम के दफ्तर भी पहुंचे। विधायक से भी शिकायत की। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस सड़क की वजह से भी दुकानदारों का कारोबार तक ठप हो चुका था। हल्की बारिश में पूरा क्षेत्र में कीचड़ हो जा रहा था। अब जब बात मीडिया में आई तो प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। सभी ने जनकल्याण टाइम और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।