वोटर लिस्ट में नहीं मिला विदेश मंत्री एस. जयशंकर का नाम, घर लौटे तो पता चला…

Date:

Share post:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में शनिवार को छठवें फेज की वोटिंग हो रही। राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटों पर भी इस चरण में मतदान हो रहा। केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। हालांकि, वहां करीब 20 मिनट लाइन में लगने के बाद पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। ऐसे में वो बिना वोट किए ही वापस घर लौट गए। घर पर उन्होंने दोबारा चेक किया तो पता चला कि उनका वोटिंग सेंटर दूसरा है। फिर दूसरे मतदान केंद्र पर उन्होंने अपना वोट डाला। साथ ही लोगों से रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग करने की अपील भी की।
जब वोटर लिस्ट में नहीं मिला एस. जयशंकर का नाम
केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर के साथ ये पूरा घटनाक्रम शनिवार सुबह में हुआ। बताया जा रहा कि जयशंकर सुबह तुगलक लेन के जिस अटल आदर्श स्कूल में वोट डालने गए थे, वहां वोटर लिस्ट में इनका नाम ही नहीं मिला। इस दौरान वो वोटिंग के लिए करीब 20 मिनट लाइन में भी लगे रहे थे। हालांकि, जब वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिला तो वो बाद में घर आए दोबारा चेक किया। तब किसी दूसरे सेंटर पर नाम मिला और उन्होंने वहां पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
अपने सेंटर पर वोट करने वाले पहले पुरुष मतदाता बने जयशंकर
नई दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस की ओर से एस. जयशंकर को उस पोलिंग स्टेशन पर पहले पुरुष मतदाता बनने पर सर्टिफिकेट भी दिया गया। इसमें बताया गया कि नई दिल्ली के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-04 को पोलिंग स्टेशन नंबर- 53 में एस. जयशंकर वोट करने वाले पुरुष मतदाता थे। खुद केंद्रीय मंत्री ने सर्टिफिकेट के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट की है।

Related articles

नागपुर और अमरावती जिलों मेंबिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के कार्यों को तेज करें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,नागपुर और अमरावती जिलों में उद्योग, आवासीय प्रकल्प और वाणिज्यिक क्षेत्रों के कारण बिजली...

🎬 📽️ आर.एल.जी. प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎤 प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीच”बहस बनाम प्रेम – एक सोच जो जिंदगी बदल दे”🗣️ वक्ता: राजेश लक्ष्मण गावड़े जी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रारंभिक पंक्तियाँ – "बहस का मतलब – मैं सही, तू...

🙏 शोक समाचार एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) हम अत्यंत दुःख और भारी मन से सूचित कर रहे...

📽️ RLG प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎬 प्रेरणादायक संदेश🎤 वक्ता: राजेश भट्ट साहब (Bollywood Director & Writer)🌟 शीर्षक: “वर्तमान का पुरुषार्थ ही भविष्य का निर्माण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🪔 प्रारंभिक संदेश:"वर्तमान में जैसा पुरुषार्थ कर रहे हैं, वही...