बेबी केयर सेंटर में लगी आग हादसे के परिवारों की दर्दनाक कहानी

Date:

Share post:

नई दिल्ली: दिल्ली के विवेक विहार स्थित ‘बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल’ में लगी आग में सात नवजात शिशुओं की मौत हो गई. शनिवार रात करीब 11.30 बजे बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में आग लगने के संबंध में एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) कॉल विवेक विहार पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुई थी, जिसके बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 12 बच्चों को अस्पताल से निकाला गया. जिनमें से सात की आग में झुलसकर मौत हो गई. घायल पांच शिशु दूसरे अस्पताल में उपचाराधीन हैं. जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घरवाले कर रहे थे बच्ची के आने का इंतजार
बुलंदशहर के एक किसान रितिक चौधरी का नवजात भी इस अस्पातल में था. रितिक चौधरी के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से वो रोजाना अपने बच्चे को देखने के लिए विवेक विहार स्थित बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल जा रहे थे. उनके बच्चे को सांस लेने में कठिनाई और अन्य समस्याएं हो रही थीं. अस्पताल से बच्चे को छुट्टी मिलने वाली थी. अपने बच्चे को वापस घर ले जाते, उससे पहले ही ये दर्दनाक हादसा हो गया.
रितिक चौधरी को इस हादसे के बारे में चचेरे भाई से पता चला. वह तुरंत अस्पताल पहुंचे. लेकिन मरने वालों में उनका बच्चा भी शामिल था. चौधरी ने अभी तक अपनी पत्नी और परिवार को ये दर्दनाक सूचना नहीं दी है.

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...