Madha Lok Sabha Seat: शरद पवार गुट और भाजपा समर्थकों में मारपीट,बीजेपी पर पैसा बांटने का आरोप

Date:

Share post:

सोलापुर: माढा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुर्ख़ियों में बना हुआ है। बीजेपी और शरद पवार की एनसीपी के बीच यहां लड़ाई कांटें की होने वाली है। वहीं 6 मई की रात वोट के लिए पैसे बांटने को लेकर भारी हंगामा हो गया। उत्तरी कोरेगांव तालुका के पिंपोडे में कुछ लोगों को पैसा बांटने की जानकारी मिली। जिसके बाद इसका विरोध महागठबंधन के शरद चंद्र पवार की पार्टी एनसीपी के समर्थकों ने किया तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना के बाद सतारा के पुलिस अधीक्षक समीर शेख मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को सुन कर शिकायत दर्ज कराने को कहा।
मिली जानकारी के मुताबिक शाह नाम का एक शख्स बीजेपी उम्मीदवार रंजीतसिंह नाइक निंबालकर के लिए पैसे बांट रहा था। उनके साथ कुछ और लोग भी थे। इसी बीच एनसीपी के समर्थकों के विरोध करने पर इनके बीच आपस में झगड़ा हो गया। कहा गया कि इसके बाद कुछ लोग पैसे लेकर भाग गये।
रात में यह भी खबर आयी कि इस घटना में करीब छह लाख रुपये जब्त किये गये हैं। माढा निर्वाचन क्षेत्र, जो निवर्तमान सांसद रणजीतसिंह नाइक निंबालकर के लिए पूरी तरह से एकतरफा लग रहा था, मोहिते पाटल के विद्रोह के कारण मुश्किल में पड़ गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही वाठार पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक हुल्गे मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सतारा के पुलिस अधीक्षक समीर शेख घटना स्थल के लिए रवाना हुए।
इस घटना चुनाव क्षेत्र के मतदान पर असर पड़ सकता है। इसलिए पुलिस तेजी से मामले को सुलझाने में लगी हुई है हलाकि पुलिस बल ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि यह पैसा किस पार्टी के लिए था। इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक समीर शेख से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह घटना दिन में हुई है और जो पैसे मिले हैं वह फूल बिक्री के लिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों गुटों के बीच झड़प हुई थी। लोगों को पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है।

Related articles

महाराष्ट्र में मुस्लिम संगठन इज्तिमा पर लगेगा बैन? मंत्री नितेश राणे ने उठा लिया बड़ा कदम

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर इज्तिमा मुस्लिम संगठन पर...

Maghi Ganesh utsav with a Tirupati Temple replica at Kalyan

P V.AnandpadmanabhanMaghi Ganesh utsav is celebrated with great fan fare at Kalyan.MLA,Vishvanath Bhoir has organised a week long...

रिलीज के 5 दिन बाद भी लागत का 50 फीसदी नहीं कमा पाई ‘देवा

Deva Box Office Collection Day 5: एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ शाहिद कपूर की साल 2025 की पहली फिल्म है....

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....