नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में 25 लाख रुपए कीमत के नकली करेंसी के साथ पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीताबुलडी पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने 27 मई की रात फेसबुक पर एडवर्टाइजमेंट देखा था, जिसमें ज्यादा प्रॉफिट की स्कीम लिखी गई थी और मोबाइल नंबर भी मौजूद था। कॉल रिसीव करने वाले ने 2 लाख के बदले 8 लाख रुपए देने की स्कीम बताई थी। शक होने पर युवक ने पुलिस से संपर्क किया था। शिकायत पर एक्शन लिया गया और 44 बंडल में 25 लाख रुपए कीमत की नकली करंसी बरामद की है। बंडलों में दोनों और एक-एक असली नोट लगाया हुआ था और बाकी नोट नकली थे।