घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14, अनेकों घायल

Date:

Share post:

मुंबई: मुंबई के घाटकोपर (Ghatkopar) इलाके में सोमवार को तेज आंधी और बारिश आई थी, जिसकी वजह से पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर लोहे की एक होर्डिंग (Iron Hoarding) नीचे गिर गई। इस होर्डिंग के गिरने के कारण अब मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। वहीं इस घटना में कम से कम 74 लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल अभी भी बचाव कार्य जारी है।
अधिकारियों की मानें तो होर्डिंग का निर्माण नगर निकाय की अनुमति के बिना किया गया था। यह होर्डिंग पंत नगर में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के किनारे एक पेट्रोल पंप पर जा गिरा, जहां काफी लोग उस समय मौजूद थे। यह होर्डिंग लगभग 17,040 वर्ग फुट का था, जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़े बिलबोर्ड के रूप में दर्ज है।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्थिति का सोमवार को ही जायजा लिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए ₹5 लाख की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी यह भी कहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि घाटकोपर के समता कॉलोनी में रेलवे पेट्रोल पंप पर ये हादसा हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। अभी भी स्क्यू ऑपरेशन जारी है। होर्डिंग गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Related articles

दिन दहाड़े कल्याण APMC मार्केट में एक ठेले वाले ने दुसरे ठेले वाले व्यापारी की हात्या

पी.वी.आनंदपद्मनाभन बाजारपेठ पोलीस ठाणे हद्दीत आज दिनांक 27/04/25 रोजी सकाळी 08.30 वा. चे सुमारास एपीएमसी मार्केट येथे केळीचे पान...

केसरी वीर : लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का पोस्टर जारी……….! 16 मई को रिलीज होगी फिल्म…….!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ - विस्तृत जानकारीफिल्म का परिचय"केसरी...

पहलगाम हमले के बाद केआरके ने की दिलजीत दोसांझ की फिल्म का बायकॉट करने की अपील, ये है कारण

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर शाहरुख खान ने कहा कि इसे शब्दों में बयां कर...