कल्याण: डोंबिवली स्थित अमुदान केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। मलबे से तीन और शव निकाले गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस बीच, हादसे के दूसरे दिन भी कंपनी परिसर में किसी का हाथ, तो किसी का कटा पैर मिला। किसी शव का लिवर बाहर निकल आया तो किसी शव के पास मिले मंगलसूत्र और चूड़ियों से पहचान की गई। अब भी 11 लोगों का पता नहीं चल पाया है। अमुदान केमिकल्स में काम करने वाली अपनी पत्नी को पागलों की तरह ढूंढ रहे अमित खानविलकर को गुरुवार को शास्त्री नगर अस्पताल से फोन आया और उन्हें अस्पताल पहुंचने को कहा गया। रामचंद्र नगर में रहनेवाले अमित जब अस्पताल पहुंचे तो वहां दो महिलाओं के शव देखकर उनके हाथ-पांव फूल गए। ये दोनों शव इतनी बुरी तरह से झुलसे हुए थे, जिन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल था। अमित ने कहा कि इस विस्फोट ने उनकी दुनिया उजाड़ दी है। उन्होंने अपनी पत्नी रिद्धि (38) के मंगलसूत्र और अंगूठी से शव की पहचान की। उनके एक 12 साल का बेटा है।
डोंबिवली हादसे में जलकर राख हुईं लाशें, अंगूठी तो कहीं मंगलसूत्र से हो रही शवों की पहचान
Date:
Share post: