अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोलने का किया ऐलान

Date:

Share post:

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने बीजेपी के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी पहले ही इस मामले को बीजेपी द्वारा सीएम को फंसाने के लिए रची गई साजिश और स्वाति को इस साजिश का मोहरा करार दे चुकी है। अब सीएम ने भी इसके खिलाफ सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है। शनिवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह रविवार दोपहर 12 बजे अपने सभी सांसदों, विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ डीडीयू मार्ग स्थित बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचेंगे। उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है कि आपको जितने लोगों को गिरफ्तार करना है, कर लेना। सीएम खुद भी गिरफ्तारी दे सकते हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी मुख्यालय घेराव से जुड़े बड़े अपडेट यहां जानिए।
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास से निकल चुके हैं। वो पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर जाएंगे। वो पहले पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगें। इसके बाद वो बीजेपी दफ्तर की ओर जाएंगे।

  • दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। आप को कुचलने का इरादा बनाया जा रहा है। इन लोगों ने इसके लिए ऑपरेशन झाड़ू शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। चुनाव के बाद हमारी पार्टी के बैंक अकाउंट खाली किए जाएंगे और हमारे दफ्तर को खाली कराया जाएगा। उनको लगता है कि वो इस तरह पार्टी को खत्म कर देंगे। लेकिन ये 140 करोड़ लोगों के सपने की पार्टी है।

Related articles

📰 ब्रेकिंग स्टोरी | करदाताओं के साथ नाइंसाफी!👉 “दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सड़कों की ये हालत?”

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) दोस्तों, आज हम आपके सामने एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जो हमारे...

इस चित्र में एक बहुत ही गहन और प्रेरणादायक संदेश छिपा है। इसमें लिखा गया है –”Degree is just a piece of paper, Your...

विस्तृत विवेचन (हिंदी में): डिग्री का महत्व सीमित है –आज के समय में हर कोई डिग्री प्राप्त करने की...

🌸✨ ओम साईं राम – प्रेरणादायक संदेश ✨🌸प्रिय दर्शको,जन कल्याण टाइम न्यूज़ के माध्यम से, मुंबई के प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक व निर्देशक राजेश भट्ट...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति...

🌧️ गोवा में भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं से हाहाकार गोवा में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) कई सड़कों पर जलभराव और यातायात ठप हो गया। बिजली के खंभे और पेड़...