Sharad Pawar Statement: शरद पवार ने रैली में सुनाया पीएम मोदी का पुराना भाषण

Date:

Share post:

Sharad Pawar on Prime Minister Modi: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां जोरों पर है. शरद पवार आज माढा में मौजूद हैं. माढा में शरद पवार ने मंच से लोगों को संबोधित किया. इस दौरान एनसीपी के संस्थापक ने पीएम मोदी पर बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर निशाना साधा.
शरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
शरद पवार ने मंच से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी की वजह से देश के किसान संकट में है. सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया है. मोदी की वजह से आम लोगों का बड़ा नुकसान हुआ है. साल 2014 में मोदी ने कहा था पेट्रोल का दाम कम करेंगे, लेकिन आज पेट्रोल की कीमत 107 रुपए है, दाम नहीं कम किए. गैस के दाम भी बढ़ गए हैं.”
शरद पवार ने आगे कहा, “पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, कांग्रेस पर निशाना साधते हैं. देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है.” इस दौरान शरद पवार ने पीएम मोदी का साल 2014 वाला भाषण भी सुनाया. शरद पवार ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने एक भी आश्वासन पूरा नहीं किया है. पवार ने कहा, “देश की आम जनता को महंगाई से कोई राहत नहीं दिया. मैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि 10 साल में उन्होंने क्या-क्या किया वो बताएं.”
शरद पवार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर भी बड़ा बयान है. पवार ने कहा, “सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा अच्छी की है. बीजेपी ने देश की राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया है. पीएम मोदी ने प्याज निर्यात बंद कर दिया. यह देश सभी धर्मों के लोगों का है. आम लोगों के अधिकार पर संकट आने की आशंका है.”

Related articles

दिन दहाड़े कल्याण APMC मार्केट में एक ठेले वाले ने दुसरे ठेले वाले व्यापारी की हात्या

पी.वी.आनंदपद्मनाभन बाजारपेठ पोलीस ठाणे हद्दीत आज दिनांक 27/04/25 रोजी सकाळी 08.30 वा. चे सुमारास एपीएमसी मार्केट येथे केळीचे पान...

केसरी वीर : लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का पोस्टर जारी……….! 16 मई को रिलीज होगी फिल्म…….!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ - विस्तृत जानकारीफिल्म का परिचय"केसरी...

पहलगाम हमले के बाद केआरके ने की दिलजीत दोसांझ की फिल्म का बायकॉट करने की अपील, ये है कारण

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर शाहरुख खान ने कहा कि इसे शब्दों में बयां कर...