अब अमरेली सीट पर प्रत्याशी को लेकर बढ़ा विवाद, कार्यकर्ताओं के दो गुटों में झड़प

Date:

Share post:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) साबरकांठा सीट पर प्रत्याशी के विरोध को अभी शांत भी नहीं कर पाई है कि अमरेली सीट पर प्रत्याशी भरत सुतरिया को बदलने की मांग उग्र हो उठी है। प्रत्याशी विरोध को लेकर भाजपा के ही दो गुट शनिवार रात को आमने-सामने आ गए हैं। हालांकि इस मामले में अब तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पार्टी आला कमान ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री हकूभा जाड़ेजा को अमरेली भेजा है। आमने-सामने आने वाले कार्यकर्ता मौजूदा सांसद नारण काछड़िया और विधायक कौशिक वेकरिया के समर्थक बताए जाते हैं।
कलस्टर प्रभारी व पूर्व शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चु़ड़ास्मा शनिवार को अमरेली जिले के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उनसे पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बदलने की मांग की। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
भाजपा कार्यकर्ता हीरेन विरडिया ने संवाददाताओं को बताया कि चार लोगों ने उसे घेर लिया और कहा कि चुड़ास्मा से वेकरिया की शिकायत करने क्यों गया था? ऐसा कहकर मारपीट की और अपहरण करने की कोशिश की हालांकि वह भाग निकलने में सफल रहा। उन लोगों ने मोबाइल फोन और चेन छीन ली।
उधर, संदीप मांगरोलिया ने संवाददाताओं को बताया कि उसके मित्र चेतन बोदर का हिरेन के साथ पहले सोलर का धंधा का उसके एक लाख रुपए के लेन देन को लेकर हिरेन और बोदर में कहासुनी हुई। दोनों को छुड़ाया। इस दौरान पूर्व सांसद नारणभाई काछडिया व उसके व भतीजा की ओर से एक साथ 10 से 12 लोगों ने हम पर हमला कर दिया।
भरत सुतरिया के विरुद्ध अमरेली जिले के गांवों में पोस्टर भी लग रहे हैं। चर्चा है कि काछडिया व उनके समर्थक जिला पंचायत अध्यक्ष सुतरिया को टिकट दिए जाने से खुश नहीं हैं।
इस बीच अमरेली जिला भाजपा के नेता ड़ॉ.भरत कानाबार ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर टिकट बंटवारे में जातिवाद के गणित का उल्लेख किया है। इसमें योग्य प्रत्याशी को नजरअंदाज कर दिया जाता है।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी ने कहा कि भाजपा में गुटबाजी का यह नतीजा है कि विरोध बढ़ रहा है। पार्टी को मूल कार्यकर्ता अवसरवादी और दलबदलू नेताओं व कार्यकर्ताओं को मौका दिए जाने से नाराज हैं।
विवाद नहीं सुतरिया की होगी जीत: चुड़ास्माउधर अमरेली सीट पर भरत सुतरिया के विवाद पर क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह चुड़ास्मा ने संवाददाताओं को बताया कि कहीं कोई विवाद नहीं है। सुतरिया पांच लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगे।

Related articles

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....

‘देवा’ का नया गाना ‘बस तेरा प्यार है’ जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया...