Lok Sabha Elections 2024:‘नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं’, शरद पवार ने व्लादिमीर पुतिन से की प्रधानमंत्री की तुलना

Date:

Share post:

मुंबई (महाराष्ट्र). राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर देश में धीरे-धीरे लोकतंत्र को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनमें और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच कोई फर्क नहीं है।
पवार सोलापुर जिले में अकलुज में पत्रकारों से बात कर रहे थे, जहां वह माढा और सोलापुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटिल के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “मोदी नहीं चाहते कि विपक्ष से कोई भी निर्वाचित हो। प्रधानमंत्री का इस तरह का रुख दिखाता है कि उनमें और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन में कोई अंतर नहीं है।”
पवार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने पर मौजूदा मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) की गिरफ्तारी दिखाती है कि मोदी धीरे-धीरे संसदीय लोकतंत्र नष्ट कर रहे हैं और देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में सत्तारूढ़ पार्टी की तरह विपक्ष भी बराबर का महत्वपूर्ण है। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, “यह उनके घोषणापत्र पर टिप्पणी करने के लिए उचित समय नहीं है। हालांकि, वादे करना भाजपा की विशेषता है।”
उन्होंने कहा कि यह बैठक माढा और सोलापुर लोकसभा क्षेत्र पर चर्चा करने के लिए हुई, जिसमें कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे, विजयसिंह मोहिते पाटिल और अन्य प्रतिष्ठित पदाधिकारी भी मौजूद रहे। विजयसिंह मोहिते पाटिल के भतीजे धैर्यशील मोहिते पाटिल ने इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और उनके राकांपा (एसपी) में शामिल होने की संभावना है।
पवार ने कहा, “हम चाहते हैं कि धैर्यशील माढा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें। उनके पार्टी में शामिल के बारे में फैसला पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल की मौजूदगी में लिया जाएगा। सोलापुर और माढा सीट के बारे में एक संक्षिप्त बैठक 16 अप्रैल को होगी।”

Related articles

आईआरसीटीसी की श्रावण स्पेशल यात्रा 5 अगस्त से अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण विशेष यात्रा के लिए मडगांव से रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

मुंबई। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इस श्रावण मास में विशेष धार्मिक यात्रा का आयोजन...

🌟🎤 “समय की हार भी तय है!”(Motivational Speech by Rajesh Laxman Gavade – RLG Production)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🕰️💬"कब तक जीत है समय की, ए मेरे दोस्त?इक दिन...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...