Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में एम्बुलेंस से वोट डालने पहुंचे मनोज जरांगे

Date:

Share post:

Manoj Jarange Vote: मराठा आरक्षण आंदोलनकारी मनोज जारांगे ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वह जालना जिले के अंबाद तालुका में मतदान केंद्र पर गए और अपना वोट डाला. जरांगे का स्वास्थ्य खराब होने के कारण इलाज चल रहा है. लेकिन वह एम्बुलेंस में आये और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
क्या बोले मनोज जरांगे?
मनोज जरांगे ने कहा कि “वोट किसी को भी दो, जिम्मेदारी समाज के कंधों पर है. समाज को उन लोगों का समर्थन करना चाहिए जो सेगेसोयरे के पक्ष में हैं और जो मराठा और कुनबी के पक्ष में हैं. हालांकि हमने कोई उम्मीदवार नहीं दिया है, हमने समर्थन नहीं दिया है. लेकिन विध्वंस में भी हमारी जीत है. इस बार विध्वंसक बनो. टिके रहने या उम्मीदवार देने जैसी कोई बात नहीं है, उखाड़ फेंकने में बड़ी जीत होती है.”
इस दौरान मनोज जरांगे ने महाविकास अघाड़ी और महायुती पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों एक ही हैं.” इस बीच मनोज जरांगे ने लोगों से बढ़-चढ़कर वोट देने की भी अपील की. उन्होंने कहा, मतदान लोकतंत्र का उत्सव है. सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
मनोज जारांगे ने कहा, “चूंकि आपके पास कोई उम्मीदवार नहीं है, तो किसी को भी वोट दें, लेकिन जो भी सेगेसोयर और मराठा आरक्षण के पक्ष में हो. 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से 92-93 पर मराठाओं का प्रभुत्व है. मेरे पास कोई राजनीतिक रास्ता नहीं है, मैं वहां नहीं जाना चाहता, लेकिन अगर आप वहां मुझे आंकने की कोशिश करेंगे तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा. लिंगायत समुदाय के साथ मराठा समुदाय सभी एक साथ आएंगे. सवाल गरीबों का है, हमें दाता बनना है.” बता दें, मनोज जरांगे महाराष्ट्र सरकार से लगातार मराठा आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने कई दिनों तक अनशन भी किया था.

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...