Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में एम्बुलेंस से वोट डालने पहुंचे मनोज जरांगे

Date:

Share post:

Manoj Jarange Vote: मराठा आरक्षण आंदोलनकारी मनोज जारांगे ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वह जालना जिले के अंबाद तालुका में मतदान केंद्र पर गए और अपना वोट डाला. जरांगे का स्वास्थ्य खराब होने के कारण इलाज चल रहा है. लेकिन वह एम्बुलेंस में आये और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
क्या बोले मनोज जरांगे?
मनोज जरांगे ने कहा कि “वोट किसी को भी दो, जिम्मेदारी समाज के कंधों पर है. समाज को उन लोगों का समर्थन करना चाहिए जो सेगेसोयरे के पक्ष में हैं और जो मराठा और कुनबी के पक्ष में हैं. हालांकि हमने कोई उम्मीदवार नहीं दिया है, हमने समर्थन नहीं दिया है. लेकिन विध्वंस में भी हमारी जीत है. इस बार विध्वंसक बनो. टिके रहने या उम्मीदवार देने जैसी कोई बात नहीं है, उखाड़ फेंकने में बड़ी जीत होती है.”
इस दौरान मनोज जरांगे ने महाविकास अघाड़ी और महायुती पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों एक ही हैं.” इस बीच मनोज जरांगे ने लोगों से बढ़-चढ़कर वोट देने की भी अपील की. उन्होंने कहा, मतदान लोकतंत्र का उत्सव है. सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
मनोज जारांगे ने कहा, “चूंकि आपके पास कोई उम्मीदवार नहीं है, तो किसी को भी वोट दें, लेकिन जो भी सेगेसोयर और मराठा आरक्षण के पक्ष में हो. 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से 92-93 पर मराठाओं का प्रभुत्व है. मेरे पास कोई राजनीतिक रास्ता नहीं है, मैं वहां नहीं जाना चाहता, लेकिन अगर आप वहां मुझे आंकने की कोशिश करेंगे तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा. लिंगायत समुदाय के साथ मराठा समुदाय सभी एक साथ आएंगे. सवाल गरीबों का है, हमें दाता बनना है.” बता दें, मनोज जरांगे महाराष्ट्र सरकार से लगातार मराठा आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने कई दिनों तक अनशन भी किया था.

Related articles

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. उन्होंने अचानक से रिलेशनशिप...

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...