Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में एम्बुलेंस से वोट डालने पहुंचे मनोज जरांगे

Date:

Share post:

Manoj Jarange Vote: मराठा आरक्षण आंदोलनकारी मनोज जारांगे ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वह जालना जिले के अंबाद तालुका में मतदान केंद्र पर गए और अपना वोट डाला. जरांगे का स्वास्थ्य खराब होने के कारण इलाज चल रहा है. लेकिन वह एम्बुलेंस में आये और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
क्या बोले मनोज जरांगे?
मनोज जरांगे ने कहा कि “वोट किसी को भी दो, जिम्मेदारी समाज के कंधों पर है. समाज को उन लोगों का समर्थन करना चाहिए जो सेगेसोयरे के पक्ष में हैं और जो मराठा और कुनबी के पक्ष में हैं. हालांकि हमने कोई उम्मीदवार नहीं दिया है, हमने समर्थन नहीं दिया है. लेकिन विध्वंस में भी हमारी जीत है. इस बार विध्वंसक बनो. टिके रहने या उम्मीदवार देने जैसी कोई बात नहीं है, उखाड़ फेंकने में बड़ी जीत होती है.”
इस दौरान मनोज जरांगे ने महाविकास अघाड़ी और महायुती पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों एक ही हैं.” इस बीच मनोज जरांगे ने लोगों से बढ़-चढ़कर वोट देने की भी अपील की. उन्होंने कहा, मतदान लोकतंत्र का उत्सव है. सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
मनोज जारांगे ने कहा, “चूंकि आपके पास कोई उम्मीदवार नहीं है, तो किसी को भी वोट दें, लेकिन जो भी सेगेसोयर और मराठा आरक्षण के पक्ष में हो. 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से 92-93 पर मराठाओं का प्रभुत्व है. मेरे पास कोई राजनीतिक रास्ता नहीं है, मैं वहां नहीं जाना चाहता, लेकिन अगर आप वहां मुझे आंकने की कोशिश करेंगे तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा. लिंगायत समुदाय के साथ मराठा समुदाय सभी एक साथ आएंगे. सवाल गरीबों का है, हमें दाता बनना है.” बता दें, मनोज जरांगे महाराष्ट्र सरकार से लगातार मराठा आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने कई दिनों तक अनशन भी किया था.

Related articles

अभिनेता अली खान जी (जो फ़िल्म खुदा गवाह से प्रसिद्ध हुए) द्वारा राहुल गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने के संदर्भ में उनकी...

B Ashish ( jan Kalyan time News mumbai) Bollywood press photographer “नमस्कार प्रिय राहुल गांधी जी, आपके जन्मदिन की शुभ‑अभिनंदन! 🎂ईश्वर...

इंडिगो की फ्लाइट (6E‑6313, दिल्ली → रायपुर) में हुई तकनीकी खामी के बारे में विस्तृत हिंदी में जानकारी दी जा रही है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ घटना का पूरा विवरण तारीख व समय: यह घटना 18...

एयर इंडिया के अहमदाबाद हादसे और ब्लैक बॉक्स (Black Box) से अब तक प्राप्त जानकारी का विस्तृत विवरण हिंदी में प्रस्तुत है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ विमान और दुर्घटना का संक्षिप्त परिचय फ्लाइट: एयर इंडिया AI 171...