कनेरी मठ पर आधारित मराठी फिल्म ‘सोहम’ का भव्य प्रीमियर संपन्न

Date:

Share post:

मुंबई। गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर आईनॉक्स, इनऑर्बिट मॉल में कोल्हापुर के कनेरी मठ पर आधारित मराठी फिल्म ‘सोहम’ का प्रीमियर शो हुआ। फिल्म का निर्माण संजय भैरे और सुचिता भैरे ने किया है। इसमें श्री क्षेत्र सिद्धगिरि मठ कनेरी कोल्हापुर और उस मठ के 49वें मठाधीश परम पावन अदृश्य कादसिद्धेश्वर स्वामीजी
परम पूज्य अदृश्य कासिद्धेश्वर स्वामीजी महाराज के अलावा कई प्रमुख सितारों ने भाग लिया। इसमें श्री ध्रुव गोयल, श्री उदय सावंत, अधिवक्ता प्रदीप भट्ट, निर्माता संजय भैरे, सह-निर्माता सुचिता भैरे, राज मल्होत्रा, जनकल्याण टाइम के संपादक श्री राजेश गावड़े उपस्थित थे। इसके साथ ही जनकल्याण टाइम की तरफ से मशहूर कॉमेडियन बी आशीष और अभिनेता अरविन्द पवार और अन्य भी उपस्थित थे। जनकल्याण टाइम के संपादक श्री राजेश गावड़े ने कहा कि इस प्रीमियर में अतिथि बनना और भाग लेना सौभाग्य की बात थी।

श्री क्षेत्र सिद्धगिरि मठ कनेरी कोल्हापुर और उस मठ के 49वें मठाधीश परम पूज्य अदृश्य कासिद्धेश्वर स्वामीजी के साथ के साथ फिल्म अभिनेता अरमान ताहिल –

आरएलजी प्रोडक्शन के निर्माता और निर्देशक राजेश एल गावड़े के साथ फिल्म अभिनेता और खलनायक राज राजेंद्र चौहान की मुलाकात फिल्म सोहम के प्रीमियर पर

अभिनेता एवं टी.वी. सीरियल के मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पंकज विष्णु का फूलों से स्वागत करते हुए आरएलजी प्रोडक्शन के निर्माता लेखक और निर्देशक राजेश एल गावड़े और फिल्म अभिनेता अरमान ताहिल नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडियन बी आशीष ने भी पंकज विष्णु का फूलों से स्वागत किया या साथ में फिल्म एक्टर अरमान ताहिल नजर आ रहे हैं

राज मल्होत्रा ​​- मुख्य खलनायक और फिल्म अभिनेता अरमान ताहिल और निर्देशक – पुंडलिक यशोदा लक्ष्मण धूमल नज़र आ रहे हैं.

अभिनेता सुहास पल्शिकर और अभिनेता अरविंद एस पवार और साथी कलाकार श्री हुकुम चंद एस. महतो तस्वीर में नज़र आ रहे हैं. सोहम फिल्म के प्रीमियर शो में उपस्थित सभी फिल्म कलाकार

Related articles

नागपुर और अमरावती जिलों मेंबिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के कार्यों को तेज करें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,नागपुर और अमरावती जिलों में उद्योग, आवासीय प्रकल्प और वाणिज्यिक क्षेत्रों के कारण बिजली...

🎬 📽️ आर.एल.जी. प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎤 प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीच”बहस बनाम प्रेम – एक सोच जो जिंदगी बदल दे”🗣️ वक्ता: राजेश लक्ष्मण गावड़े जी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रारंभिक पंक्तियाँ – "बहस का मतलब – मैं सही, तू...

🙏 शोक समाचार एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) हम अत्यंत दुःख और भारी मन से सूचित कर रहे...

📽️ RLG प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎬 प्रेरणादायक संदेश🎤 वक्ता: राजेश भट्ट साहब (Bollywood Director & Writer)🌟 शीर्षक: “वर्तमान का पुरुषार्थ ही भविष्य का निर्माण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🪔 प्रारंभिक संदेश:"वर्तमान में जैसा पुरुषार्थ कर रहे हैं, वही...