Murder:पुणे से युवती को दोस्तों ने किया किडनैप, अहमदनगर में गला घोंट कर उतारा मौत के घाट

Date:

Share post:

पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के पुणे (Pune girl kidnapped) से 30 मार्च को लापता हुई इंजीनियरिंग की 22 वर्षीय छात्रा की राज्य के अहमदनगर (Ahmednagar Murder) जिले में हत्या किए जाने का पता चला है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने रविवार को बताया कि कॉलेज में उसके एक मित्र समेत तीन लोगों ने कथित तौर पर फिरौती के लिए उसका अपहरण कर लिया था और उन्होंने बाद में उसका गला घोंट दिया। उन्होंने बताया कि युवती का शव रविवार को अहमदनगर में मिला और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘छात्रा यहां वाघोली इलाके के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। कॉलेज में पढ़ने वाला उसका एक पुरुष मित्र और दो अन्य लोग 29 मार्च को उससे मिले और उन्होंने बाद में उसे उसके छात्रावास में छोड़ दिया। वे 30 मार्च को उसे अहमदनगर ले गए। उन्होंने उसके माता-पिता से नौ लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिर उन्होंने उसका गला घोंट दिया, शव को अहमदनगर के बाहरी इलाके में दफना दिया।” उन्होंने बताया कि आरोपियों ने छात्रा के मोबाइल फोन का सिम कार्ड निकाल लिया। अधिकारी ने बताया कि छात्रा के परिवार के सदस्य उससे संपर्क नहीं कर पा रहे थे, इसलिए वे कॉलेज और छात्रावास गए, लेकिन जब उन्हें छात्रा वहां नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी ने उसके माता-पिता को संदेश भेजकर नौ लाख रुपये की फिरौती मांगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद परिवार ने पुलिस को सतर्क किया, जिसने तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से तीन आरोपियों का पता लगाया। अधिकारी ने बताया कि पकड़े जाने के बाद तीनों लोगों ने पुलिस को अपने किए अपराध के बारे में बताया।

Related articles

हादसे की स्क्रिप्ट और कत्ल का क्लाइमेक्स… दिल्ली में UPSC छात्र की रहस्यमय हत्या की Inside Story

दिल्ली के तिमारपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. हादसे जैसा दिख रहा मामला दरअसल फॉरेंसिक प्लानिंग से...

📰 Jan Kalyan Time News, Mumbai विशेष वृत्त🎭 “गोव्यात लवकरच रंगमंचावर येणार एक सुंदर नाट्यप्रयोग — आता ऑनलाइन तिकीट बुकिंगची सुविधाही सुरू!”📍ठिकाण: गोवा🖊️ रिपोर्ट:...

गोव्याच्या रंगकलेच्या चाहत्यांसाठी आनंदाची बातमी —गोव्यातील नामांकित सभागृहात (Hall) लवकरच एक भव्य आणि मनोरंजक नाट्यप्रयोग सादर केला जाणार...

🌺✨ 🙏 “बाबा कृपा बनाये रखें” 🙏 ✨🌺✍️ लेखक – राजेश भट्ट साहब जी की कलम से📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🌟💫 प्रेरणादायक संदेश 💫🌟 जीवन के इस अनिश्चित सफर में जब राहें...