अहमदाबाद शहर के सरखेज -बाकरोल रोड पर नरीमनपुरा गांव में पटाखा बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार तड़के अचानक आग लग गई। इस घटना में तीन बकरों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन बकरों को दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचा लिया।
अहमदाबाद दमकल विभाग के डिवीजनल फायर ऑफिसर इनायत शेख के अनुसार यह घटना रविवार तड़के 4.18 बजे हुई। नरीमनपुरा गांव में स्थित न्यू मीरा किंग फायर विकर्स नाम की पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लगने का फायरब्रिगेड कंट्रोलरूम में फोन मिला।
सूचना मिलते ही प्रहलादनगर फायर स्टेशन से एक गजराज, एक वॉटर बाउजर, असलाली फायर स्टेशन से दो गजराज, बोपल और बोडकदेव फायर स्टेशन से एक -एक गजराज गाडि़यां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीमों ने तत्काल कार्यवाही करके आग पर काबू पाया। आग भीषण थी, इसके चलते तीन बकरों की मौत हो गई, हालांकि दमकल कर्मचारी अन्य तीन बकरों को बचाने में सफल रहे। यह फैक्ट्री अशरफ पठान चलाता है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।