Mumbai Cylinder Blast:मुंबई के सायन कोलीवाड़ा में सिलेंडर विस्फोट, 1 की मौत

Date:

Share post:

मुंबई: मुंबई (Mumbai Fire News) के सायन कोलीवाड़ा इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Explosion In Sion Koliwada Area) होने की जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि इस सिलेंडर ब्लास्ट के धमाके में एक शख्स की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल इस बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार, सायन कोलीवाड़ा इलाके में घरेलू गैस सिलेंडर फटने की बात सामने आई है।
विस्फोट में गई एक की जान
हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है। सामने आई तस्वीरों से समझा जा सकता है कि यह बहुत ही भयंकर विस्फोट था। घटना को देखते हुए पूरी तरह लग रहा है कि विस्फोट से बिल्डिंग का भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि दुर्भाग्य से इस सिलेंडर धमाके में एक व्यक्ति की जान चली गई है। हादसे के बारे में मिल रही जानकारी यह है कि यह सिलेंडर विस्फोट आधी रात के आसपास हुआ।
रात 12 बजे हुआ हादसा
आपको बता दे कि यह घटना सायन कोलीवाड़ा के जय महाराष्ट्र नगर इलाके में हुई है। जानकारी है कि रात करीब 12 बजे एक गहरा का घरेलू गैस सिलेंडर फट गया। ज्ञात हो कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बारे में सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। ऐसे में अब फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझा दी गई है। सायन कोलीवाड़ा की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
यहां भी हुआ कुछ ऐसा
मुंबई के स्ययं कोलीवाड़ा में हुई सिलेंडर ब्लास्ट जैसी ही एक घटना बीड में भी हुआ है। दरअसल जिलेटिन ब्लास्ट कर पान की टपरी उड़ाने की घटना इसी महीने की 10 अप्रैल को सामने आई थी। इस घटना से नागरिकों में अफरातरफी मच गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल दहला देने वाली यह घटना बीड जिले के अंबाजोगाई तालुका के बीडगांव में हुई। यह विस्फोट कुओं की खुदाई में इस्तेमाल होने वाले जिलेटिन का उपयोग करके किया गया था। इस घटना में टपरी चालक अशोक भालेराव मामूली रूप से घायल हो गये। आये दिन आग और इस तरह विस्फोट की कई घटनाएं सामने आ रही है। नागरिकों को इस संबंध में सावधानी बरतने की जरूरत है।

Related articles

📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़ – गोवा की जनता के लिए खास रिपोर्ट प्रेस फोटोग्राफर – कृष्णकांत एकनाथ पायाजी, गोवा🚨 मापुसा नगर निगम की...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) गोवा की पहचान हमेशा से स्वच्छता, प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन के लिए रही...

📰 ब्रेकिंग स्टोरी | करदाताओं के साथ नाइंसाफी!👉 “दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सड़कों की ये हालत?”

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) दोस्तों, आज हम आपके सामने एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जो हमारे...

इस चित्र में एक बहुत ही गहन और प्रेरणादायक संदेश छिपा है। इसमें लिखा गया है –”Degree is just a piece of paper, Your...

विस्तृत विवेचन (हिंदी में): डिग्री का महत्व सीमित है –आज के समय में हर कोई डिग्री प्राप्त करने की...

🌸✨ ओम साईं राम – प्रेरणादायक संदेश ✨🌸प्रिय दर्शको,जन कल्याण टाइम न्यूज़ के माध्यम से, मुंबई के प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक व निर्देशक राजेश भट्ट...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति...