राजकोट. राजकोट जिले की धोराजी तहसील के सुपेडी गांव के समीप एक कार का टायर फटने से कार रैलिंग तोड़कर दर नदी में गिर गई। हादसे में तीन महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई।
धोराजी के कुंभारवाड़ा निवासी सह धोराजी शहर भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश दामजी ठुम्मर (55) मांडासण से अपने परिवार के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम से बुधवार सुबह कार से लौट रहे थे।धोराजी तहसील के सुपेडी गांव के समीप बुधवार सुबह कार का टायर फटने से कार पलट गई। उसके बाद रैलिंग तोड़ते हुए कार भादर नदी में गिर गई।
मृतकों में दंपती व पुत्री शामिल
हादसे में कार चला रहे दिनेश दामजी ठुम्मर (55), पत्नी लीलावंती दिनेश ठुम्मर (52), पुत्री हार्दिका दिनेश ठुम्मर (22) और रिश्तेदार स्वाति प्रवीण कोयाणी (55) की मौत हो गई।
पानी में डूबने से चारों की हुई मौत
चारों लोगों के भादर नदी के पानी में डूबने से मौत होने की खबर मिलते ही धोराजी तहसील पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
शवों को बाहर निकालने के लिए मानव सेवा मंडल के धर्मेंंद्र बाबरिया सहित सेवाभावी लोग भी मौके पर पहुंचे। चारों मृतकों के शवों को भादर नदी से बाहर निकालकर धोराजी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
छाया शोक
घटना में चार लोगों की मौत से धोराजी के पटेल समाज के साथ-साथ धोराजी के सेवाभावी संगठनों में काम करने वाले लोगों में शोक व्याप्त हो गया। धोराजी तहसील थाने के उप निरीक्षक विक्रमसिंह जेठवा एवं स्टाफ ने कार्रवाई की।