गुजरात: डिप्लोमा टू डिग्री कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 96 फीसदी उपस्थिति

Date:

Share post:

गुजरात सरकार ने डिप्लोमा धारकों के लिए डिग्री इंजीनियरिंग और डिग्री फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आरक्षित सीटों पर शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से कॉमन प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय किया है। व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) की ओर से रविवार को राज्यभर में 50 स्थलों पर सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक डिप्लोमा टू डिग्री कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (डीडीसीईटी) ली गई। इसमें 96 फीसदी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एसीपीसी के अनुसार डीडीसीईटी के लिए छह फरवरी से 23 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया था। इसमें गुजरात सहित देश भर से 18372 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। इसमें से 18256 विद्यार्थियों ने फीस भर कर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया। इसमें से 17 हजार 947 विद्यार्थियों ने डीटूडी इंजीनियरिंग के लिए और 309 ने डीटूडी फार्मेसी के लिए पंजीकरण कराया है। इसमें 742 विद्यार्थी गुजरात के बाहर 20 अन्य राज्यों के हैं।
एसीपीसी के अनुसार डीटूडी इंजीनियरिंग के डीडीसीईटी के लिए पंजीकृत 17947 में से 17251 विद्यार्थियों ने रविवार को 50 केन्द्रों पर ली गई प्रवेश परीक्षा में परीक्षा दी। 696 अनुपस्थित रहे। 96.10 फीसदी उपस्थित रही। डीटूडी फार्मेसी के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा में 309 में से 298 विद्यार्थी हाजिर रहे। 11 अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 96.40 फीसदी रहा। सबसे ज्यादा 4423 विद्यार्थी अहमदाबाद में थे, जबकि सबसे कम 15 विद्यार्थी बोटाद और नर्मदा जिले में पंजीकृत हुए हैं।

Related articles

इंडिगो की फ्लाइट (6E‑6313, दिल्ली → रायपुर) में हुई तकनीकी खामी के बारे में विस्तृत हिंदी में जानकारी दी जा रही है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ घटना का पूरा विवरण तारीख व समय: यह घटना 18...

एयर इंडिया के अहमदाबाद हादसे और ब्लैक बॉक्स (Black Box) से अब तक प्राप्त जानकारी का विस्तृत विवरण हिंदी में प्रस्तुत है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ विमान और दुर्घटना का संक्षिप्त परिचय फ्लाइट: एयर इंडिया AI 171...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🤣✨ “कॉमेडी के उस्ताद – Andy और B Ashish की जोड़ी, Calangute Beach, Goa से!”🎥 एक अनोखा, हँसी से...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🏖️ स्थान:गोवा का मशहूर Calangute Beach – जहां लहरों की...