गुजरात: डिप्लोमा टू डिग्री कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 96 फीसदी उपस्थिति

Date:

Share post:

गुजरात सरकार ने डिप्लोमा धारकों के लिए डिग्री इंजीनियरिंग और डिग्री फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आरक्षित सीटों पर शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से कॉमन प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय किया है। व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) की ओर से रविवार को राज्यभर में 50 स्थलों पर सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक डिप्लोमा टू डिग्री कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (डीडीसीईटी) ली गई। इसमें 96 फीसदी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एसीपीसी के अनुसार डीडीसीईटी के लिए छह फरवरी से 23 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया था। इसमें गुजरात सहित देश भर से 18372 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। इसमें से 18256 विद्यार्थियों ने फीस भर कर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया। इसमें से 17 हजार 947 विद्यार्थियों ने डीटूडी इंजीनियरिंग के लिए और 309 ने डीटूडी फार्मेसी के लिए पंजीकरण कराया है। इसमें 742 विद्यार्थी गुजरात के बाहर 20 अन्य राज्यों के हैं।
एसीपीसी के अनुसार डीटूडी इंजीनियरिंग के डीडीसीईटी के लिए पंजीकृत 17947 में से 17251 विद्यार्थियों ने रविवार को 50 केन्द्रों पर ली गई प्रवेश परीक्षा में परीक्षा दी। 696 अनुपस्थित रहे। 96.10 फीसदी उपस्थित रही। डीटूडी फार्मेसी के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा में 309 में से 298 विद्यार्थी हाजिर रहे। 11 अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 96.40 फीसदी रहा। सबसे ज्यादा 4423 विद्यार्थी अहमदाबाद में थे, जबकि सबसे कम 15 विद्यार्थी बोटाद और नर्मदा जिले में पंजीकृत हुए हैं।

Related articles

धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी की 92 मिनट की स्पीच नेशन फर्स्ट पॉलिसी से लेकर मेक इन इंडिया तक की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा...

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....