मुंबई: राज्य की महायुति सरकार ने अंत्योदय राशन कार्ड पर प्रति वर्ष एक साड़ी मुफ्त देने का निर्णय लिया है, लेकिन नेता विपक्ष जय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया है कि इस योजना के नाम पर महिलाओं को घटिया क्वालिटी की साड़ी दी जा रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं की कोई गारंटी नहीं है। गरीब महिला बहनों का फटी हुई साड़ी देकर उनका मजाक उड़ाया गया है।
‘मुफ्त साडी की कोई गारंटी नहीं’
नेता विपक्ष ने कहा कि वर्ष 2023-2024 के लिए राज्य सरकार ने महामंडल को प्रति साड़ी 355 रुपये दिए हैं। जबकि देखने से लगता है कि यह साड़ी 100 रुपए की भी नहीं है। इन साड़ियों का वितरण सस्ते राशन की दुकानों से किया जा रहा है। इन साड़ियों को लेने के लिए कई महिलाओं ने लंबी लाइन लगाई। लेकिन इतना कष्ट उठाने के बाद जो साड़ियां हाथ आयीं, उन पर नजर डालें तो वे फटी और घिसी-पिटी निकली। यवतमाल जिले के कई तालुका में ये घटनाएं सामने आई। जब महिलाओं ने इन साड़ियां लौटाने की कोशिश की तो दुकानदार ने कहा कि ‘मुफ्त साड़ी की गारंटी नहीं है।
नागपुर में महिला की मौत
वडेट्टीवार ने ने कहा कि इससे पहले महाराष्ट्र के नागपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हो गए थे। नेता विपक्ष ने कहा कि बीजेपी गरीब लोगों को फ्री गिफ्ट देने के नाम पर उनका मज़ाक उड़ा रही है।
मामले की जांच हो
120 रुपए से कम कीमत वाली साड़ी को सरकारी खजाने से 355 रुपए में खरीदा गया। महायुति सरकार राज्य की महिलाओं को घटिया साड़ियां देकर उनका अपमान किया। लाभार्थी अब मांग कर रहे हैं कि ये सरकार भ्रष्ट हैं और इसकी जांच होनी चाहिए।
Ration Saree:राशन कार्ड पर घटिया साड़ी दे कर शिंदे सरकार ने किया महिलाओं अपमान !
Date:
Share post: