Sanjay Raut criticized BJP:केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के संजय राउत, कहा- देश में नहीं लोकतंत्र

Date:

Share post:

मुंबई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) के मामले में ईडी (ED) ने गुरुवार (21) को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि शुक्रवार को जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। इस पर शिवसेना ठाकरे सांसद संजय राउत ने (Sanjay Raut criticized BJP) केंद्र सरकार की आलोचना की और जमकर उन्हें खरी खोटी सुनाया है।
पुतिन के जैसी तानाशाही
संजय राउत ने आलोचना करते हुए कहा है कि देश में लोकतंत्र नहीं है, किसी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करते हुए कहा, ”भारत में लोकतंत्र नहीं बचा है लेकिन जंगलराज जारी है। जैसे रूस में पुतिन का शासन जारी है, वही पैटर्न भारत में जारी है। इसे गुजरात पैटर्न कहा जाता है।”
सरकार गिराने की कोशिश
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए आगे संजय राउत ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है। केजरीवाल के पास दिल्ली विधानसभा में पूर्ण बहुमत है। बीजेपी को वहां 5 सीटें भी नहीं मिली हैं। यही वजह है कि बीजेपी अपनी जमीन खोज रही है।”
मोदी है कंस
संजय राउत ने कहा, “कंस ने हर किसी को कारागार में डाल दिया, जिससे वह डरता था। यहां तक ​​कि भगवान को भी कारागार में डाल दिया गया। अंत में उसके कारागार में कृष्ण का जन्म हुआ और उसने कंस का वध किया। इस देश में भी यही स्थिति है। हमारे कंस मामा (मोदी) हर किसी से डरते हैं और विपक्षियों को कारागार में डाल देते हैं।”
संजय राउत की चेतावनी
“अरविंद फार्मा कंपनी ने सबसे ज्यादा फंडिंग आम आदमी पार्टी को नहीं बल्कि बीजेपी को दी है। लेकिन उसने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया संजय सिंह को जेल भेज दिया। ये कैसा कानून है, कैसा संविधान है, तुम लोग एक चोर को छोड़कर संन्यास को फांसी देने का काम कर रहे हैं। हमारी सरकार आएगी तो देखते हैं कौन जेल जाता है” ऐसी भी चेतावनी संजय राउत ने दी है।

Related articles

विरासत की सियासत… बिहार में नेताओं के बेटे-बेटियों वाली सीट पर किसका दबदबा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विरासत की राजनीति चरम पर दिखी, जहां लगभग हर जिले में बड़े राजनीतिक...

ये वेब सीरीज चौंकाएगी, दिमाग घुमाएगी और इमोशनल भी करेगी, 2025 के बेहतरीन क्राइम शोज में से एक

शेफाली शाह और रसिका दुग्गल की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई...

🎙️ प्रेरणादायक संदेश — “मन की खेती”📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से✍️ Editor-in-Chief: श्री राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम प्रिय दर्शको,कभी आपने सोचा है कि हम जो सोचते हैं, जो...

इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स भी नहीं सेफ! जब कास्टिंग काउच का श‍िकार हुए ये सेलेब्स

ऋत्विक धनजानी, अंकित गुप्ता, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना जैसे कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच के डरावने अनुभव शेयर...