मुंबई. मराठी अभिनेत्री और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Smeer Wankhede) की पत्नी क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें और उनके परिवार को मोबाइल फोन और व्हाट्सएप के जरिए धमकियां मिली हैं। उन्हें यह धमकी भरे फोन पाकिस्तान और यूनाइटेड किंगडम (UK) से आए हैं।
अभिनेत्री ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा, “मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर विभिन्न पाकिस्तानी नंबरों और ब्रिटेन के एक नंबर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बस इसे आपके संज्ञान में लाना चाहता था। ऐसा पिछले एक साल से हो रहा है। पुलिस को लगातार सूचना दी गई है।”
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर को और उनके परिवार को पाकिस्तान और यूनाइटेड किंगडम (UK) से जान से मारने की धमकी मिली है। अभिनेत्री ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
अभिनेत्री की शिकायत के अनुसार, 6 मार्च को सुबह 10:49 बजे, उन्हें यूनाइटेड किंगडम से +441792988111 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने शख्स इ अभिनेत्री से दुर्व्यवहार किया और उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसी दिन सुबह 10:59 बजे +923365708492 नंबर से व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त हुआ, जो एक पाकिस्तानी फोन नंबर प्रतीत होता है। इस मैसेज में अपमानजनक और चरित्र-हनन करने वाली सामग्री थी और इसमें असम के इकबाल हुसैन नामक व्यक्ति का आधार कार्ड भी शामिल था।
ज़ोन-11 के पुलिस उपायुक्त आनंद भोईट ने कहा, “हमें एक आवेदन मिला है। हम इसकी जांच करेंगे और फिर आगे की कार्रवाई करेंगे।”
Death Threats: समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर को मिली जान से मारने की धमकी
Date:
Share post: