AIMIM: ओवैसी महाराष्ट्र में बनाएंगे तीसरा मोर्चा! वंचित बहुजन को दिया ऑफर

Date:

Share post:

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) ने महाराष्ट्र में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू की है। ओवैसी अगर कामयाब हुए तो राज्य की राजनीति में एक और नया समीकरण बन सकता है। राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है कि 2019 की तरह ही प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) और एमआईएम फिर साथ आ सकते है।
राज्य में बनने वाले इस संभावित तीसरे गठबंधन (AIMIM VBA Alliance) से सबसे ज्यादा नुकसान विपक्षी खेमे यानी महाविकास आघाडी (एमवीए) को होगा। दरअसल, प्रकाश अंबेडकर एमवीए के साथ चुनावी मैदान मीन उतरना चाहते थे, लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई है।
हाल ही में अंबेडकर ने एमवीए के साथ गठबंधन नहीं होने की पुष्टि करते हुए राज्य की 8 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए। लेकिन एमवीए के नेता अभी भी अंबेडकर से फिर विचार करने के लिए कह रहे है। उधर, एआईएमआईएम छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) समेत राज्य की छह सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
महाराष्ट्र में तीसरे गठबंधन की सुगबुगाहट
इस बीच, एआईएमआईएम के महाराष्ट्र प्रमुख इम्तियाज जलील ने बड़ा बयान दिया है। औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने कहा है कि प्रकाश अंबेडकर के साथ गठबंधन के लिए उनके दरवाजे अभी भी खुले हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रकाश अंबेडकर को एआईएमआईएम के साथ आना चाहिए और राज्य में एक नया समीकरण बनाना चाहिए।
ओवैसी के पार्टी के नेता ने कहा कि जरूर कुछ ऐसा हुआ होगा जिसकी वजह से हमारा गठबंधन टूटा.. लेकिन प्रकाश अंबेडकर को इस बारे में सोचना चाहिए। मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए किसी ने नहीं सोचा होगा कि बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना दो हिस्सों में बंट जाएगी. किसी ने नहीं सोचा होगा कि चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार एक दूसरे से अलग हो जायेंगे। ऐसे में हमारे पास बेहतर विकल्प था और अभी भी है।
इम्तियाज जलील ने कहा, “प्रकाश अंबेडकर को अब भी विचार करना चाहिए कि इस तरह नया समीकरण बनाकर हम ज्यादा सीटें जीत सकते हैं। मेरा दिल, हमारे दरवाजे और सब कुछ प्रकाश अंबेडकर के लिए खुले हैं।“

Related articles

When East meets West, it’s Toxicity at its best! Hollywood’s Action Director J.J. Perry declares Rocking Star’s Yash’s upcoming ‘Toxic’ a banger

OR ‘It’s a banger!’Hollywood's Action Director J.J. Perry heaps praises on Rocking Star Yash’s upcoming action thriller 'Toxic: A...

‘शाहरुख खान ने हमारे साथ जो किया उसके लिए कभी माफ नहीं सकती”

सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट Bharti Pradhan ने बताया Shahrukh Khan ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की. मगर सबसे आगे अपने फैन्स...

‘सेल्को फाउंडेशन’ के सहयोग से 18 जिलों केप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Reporting by: P.V. ANAND PADAMANABHAN मुंबईपारंपरिक ऊर्जा स्रोत सीमित होने के कारण भविष्य में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर अधिक ध्यान...

कोमल नाहटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर्स पर जानें किसे सुभाष घई ने बताया लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और ए.आर. रहमान से भी बड़ा!

मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के पॉपुलर पॉडकास्ट गेम चेंजर्स में नजर...