Maharashtra: पति-पत्नी और बच्चा… घर में एक साथ मिली 3 लाशें, नागपुर में फैली सनसनी

Date:

Share post:

महाराष्ट्र के नागपुर जिले (Nagpur News) में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। मौदा तालुका के शांतीनगर तुमान गांव में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक घर में परिवार के तीन सदस्यों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में पति-पत्नी और बच्चा शामिल हैं। पुलिस उनकी मौत की वजह का पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना अरोली थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान श्रीनिवास इलपुंगटी (उम्र 58 वर्ष), पद्मालता इलपुंगटी (उम्र 54 वर्ष) और बेटे वेंकट इलपुंगटी (उम्र 29 वर्ष) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि इलपुंगटी परिवार का राइस मिल का कारोबार है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलपुंगटी परिवार कई वर्षों तक मौदा तालुका के शांतिनगर तुमान गांव में रहता था। हमेशा सुबह जल्दी उठने वाला इलपुंगटी परिवार का जब कोई भी सदस्य गुरुवार की सुबह काफी देर बाद भी घर से बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों ने आवाज दी और दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर जब पड़ोसियों ने घर में झांककर देखा तो सभी दंग रह गए।
घर में पति-पत्नी और उनके 29 साल के बेटे का शव पड़ा था। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही अरोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या की या उनकी मौत के पीछे कोई साजिश है? पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Related articles

हॉकी…प्रयागराज को 7-0 से हराकर वाराणसी सहित चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

वाराणसी में क्रिकेट, हैंडबाॅल, हाॅकी, रग्बी सहित विभिन्न खेलाें के आयोजन हो रहे हैं। जीते हुए प्रतिभागियों को...

ऐसा प्यार कहां ! प्रेमी के अंतिम संस्कार से पहले रचाई शादी, मांग में भरा सिंदूर, लगाई हल्दी-कुमकुम, फफक पड़े सारे लोग

सक्षम प्रेमिका के भाइयों का दोस्त भी था। ऐसे में उसका घर आना-जाना लगा रहता था। लड़की के...

प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं पलक तिवारी, अदाओं पर दिल हारे फैन्स, बोले- आप डीवा हो

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, दो बच्चों की मां हैं. बेटी पलक तिवारी बड़ी हैं जो...

📰 प्रेरणादायक विशेष संदेश“खुद पर भरोसा कीजिए — आपकी कहानी अभी बाकी है”✍️ Rajesh Bhatt साहब (Writer-Director, Mumbai) की कलम से 📢 प्रस्तुति :...

मेरे प्यारे दर्शकों,आज मैं आपसे एक ऐसे संदेश को साझा करने आया हूँ जो सिर्फ शब्द नहीं —...