Uddhav Thackeray on Asaduddin Owaisi: उद्धव ठाकरे गुट ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. शिवसेना (UBT) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, असदुद्दीन ओवैसी ने अकोला में बड़बोलेपन का नया उदाहरण पेश किया है. ओवैसी बोल रहे है कि वो महाराष्ट्र के चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. 4 सीटों पर चुनाव लड़े या 48 सीटों पर सभी सीटों पर हार निश्चित है. देश के लोग और महाराष्ट्र की जनता ओवैसी को अच्छे से जानती है. ओवैसी ने हमेशा भाजपा की B टीम बनकर काम किया है. हैदराबाद में भले ही ओवैसी की दाल गल जाए लेकिन महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी के रहते उन्हें एक भी सीट नहीं मिलेगी.
ओवैसी का महाराष्ट्र दौरा
एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के अकोला आए थे. ओवैसी ने अकोला में लोकसभा चुनाव का आह्वान किया और भीड़ से राज्य से कम से कम चार सांसदों को चुनने के लिए कहा. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र में यह ओवैसी की पहली सार्वजनिक रैली थी. ओवैसी ने अपनी पार्टियों में दलबदल का हवाला देते हुए उन्हें ‘बीजेपी की बी टीम’ कहने के लिए कांग्रेस और एनसीपी की आलोचना की.
अकोला में क्या बोले ओवैसी?
भीड़ को संबोधित करते हुए, ओवैसी ने कहा, “अपने हाथ उठाएं और मुझे बताएं कि क्या आप (एआईएमआईएम को) वोट देंगे. मुझसे वादा करो आप चार मुस्लिम सांसदों की जीत सुनिश्चित करेंगे. अब बताओ किसके सांसद?” भीड़ चिल्लाई, “मजलिस (एआईएमआईएम).” ओवैसी ने कहा, “अच्छा तो, एकनाथ शिंदे को इसे सुनने दीजिए. इसे देवेन्द्र फडणवीस को सुनने दीजिए कि मजलिस के चार सांसद महाराष्ट्र में विजयी होंगे.” बता दें, महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी कस ली है. कहा जा रहा है यहां से पांच सीटों पर ओवैसी अपने प्रत्याशी यतार सकते हैं.
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
