नवसारी। खूंखार अपराधियों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले पुलिस के ‘रियल सिंघम’ इंस्पेक्टर अरविंद पवार एक बार फिर चर्चाओं में है, इस बार चर्चा किसी अपराध को लेकर नहीं बल्कि एक कॉमेडी वीडियो को लेकर है. इस कॉमेडी वीडियो में सबकुछ यूनिक है. क्योंकि इस वीडियो में पुलिस का किरदार रियल पुलिस अरविंद पवार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इस वीडियो में कैदी की भूमिका निभाने वाले मशहूर कॉमेडियन बी आशीष ने बताया कि यह वीडियो एक कॉमेडी वीडियो है जो आरएलजी प्रोडक्शन के तहत बनाई गई है. यह मटके के धंधे के खतरों के खिलाफ जागरूकता पैदा करने और इसे रोकने में जनभागीदारी की भूमिका के एक प्रयास पर बनी हुई है. सबसे खास बात इस वीडियो की यह है कि इसमें के मुख्य किरदार असल में पुलिस के जवान हैं। इसमें मुख्य भूमिका ‘रियल सिंघम’ इंस्पेक्टर अरविंद पवार ने निभाई है। ‘रियल सिंघम’ इंस्पेक्टर अरविंद पवार फिल्मी बैकग्राउंड्स से नहीं आते हैं लेकिन उनको एक्टिंग करने का बहुत शौक है।
यह वीडियो पुलिस तंत्र के इनफॉर्मर्स यानी पुलिस तंत्र से जुड़ी हुई है. इस वीडियो के जरिए दिखाया गया है कि देश का हर एक नागरिक जिम्मेदार बने और पुलिस के साथ एक मित्र की भूमिका में काम करे. जहां कोई अपराध या कोई गलत काम हो रहा हो तो उसके प्रति जागरूक हो और पुलिस की मदद करें.
इस वीडियो को पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद पवार ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ किरदारों में पिरोया है. इस फिल्म का निर्देशन राजेश भाई गावड़े और मशहूर कॉमेडियन बी आशीष ने किया है. यह फिल्म असल कहानी और किरदारों से प्रेरणा लेकर बनाई गई है.
