
नागपुर . अपनी स्टैंड अप कॉमेडी के हुनर से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले और जबरदस्त कॉमेडी से लोगों को हंसाकर लोटपोट करने वाले कॉमेडियन बी आशीष 10.02.2024 को नागपुर आ रहे हैं। वह यहां के विविध भारती में सारिका पाठक के शो में शिरकत करेगें। बता दें कि विविध भारती देश का सबसे लोकप्रिय चैनल है। कॉमेडियन बी आशीष को उनकी कॉमेडी के साथ-साथ सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाना जाता है। इतने दिनों तक हमने RLG प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाले वीडियो और अन्य कई फिल्मों में कॉमेडियन बी आशीष को देखा है। लेकिन आज विविध भारती नागपुर आपको उनसे रू-ब-रू कराएगा। पहली बार बी आशीष सार्वजनिक तौर पर सबके सामने साक्षात्कार देंगे। तो मेरे प्यारे दोस्तों, हो जाइये तैयार। सुबह १० बजे से सारिका पाठक के साथ शुरू होगा जबरदस्त कॉमेडी से लोगों को हंसाकर लोटपोट करने वाले कॉमेडियन बी आशीष के साथ बातचीत का सिलसिला। सुनते रहिये फिर विविध भारती नागपुर

