Manohar Joshi News: आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘शिवसेना के वरिष्ठ नेता, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विश्वस्त सहयोगी, कटु शिवसैनिक जो हमेशा शिवसेना और मराठी लोगों के हितों के लिए लड़ते थे, आज हार गए. मनोहर जोशी सर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि.’
पीएम मोदी ने ‘X’ पर लिखा, ‘श्री मनोहर जोशी जी के निधन से दुख हुआ. वह एक अनुभवी नेता थे जिन्होंने सार्वजनिक सेवा में वर्षों बिताए और नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न जिम्मेदारियां निभाईं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया. केंद्रीय मंत्री के रूप में भी उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने हमारी संसदीय प्रक्रियाओं को अधिक जीवंत और सहभागी बनाने का प्रयास किया. मनोहर जोशी जी को एक विधायक के रूप में उनकी कर्मठता के लिए भी याद किया जाएगा, उन्हें चारों विधानमंडलों में सेवा करने का गौरव प्राप्त हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.’
Manohar Joshi Passed Away: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी का निधन, पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने जताया शोक
Date:
Share post: