पालघर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) से आग (Fire) लगने की एक बड़ी हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल पालघर के नालासोपारा के धनिव बाग (Dhaniv Bagh) के पार्किंग में भीषण आग लगी। जिसका वीडियो हाल ही में ANI ने शेयर किया है।
धनिव बाग के पार्किंग में लगी इस आग से वहां खड़ी 7 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई। जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली तो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। बता दें की अब आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Palghar Fire:पालघर के पार्किंग में लगी आग, 7 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक
Date:
Share post: