Chaos due to tree fire: नवसारी के जीआईडीसी में दो दिनों तक लगी भीषण आग के बाद आज फिर उस वक्त राहगीरों में डर फैल गया, जब ग्रिड कालियावाड़ी रोड पर पास के वेसाणा के पेड़ में आग लग गई। हालांकि, दमकल विभाग के समय पर पहुंच जाने और आग पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया।
