Bus Driver Strike News: ट्रक चालकों की हड़ताल का असर नवी मुंबई स्थित एपीएमसी सब्जी मार्केट पर भी पड़ते नजर आ रहा है. आम तौर पर एपीएमसी मार्केट में हर रोज 600 से 700 ट्रक सब्जियां सप्लाई होती थी, लेकिन आज केवल 500 गाड़ियां मार्केट में पहुंची हैं. व्होलेसेल विक्रेताओं का कहना है कि सप्लाई न होने के कारण सब्जियों के दर में भी वृद्धि हुई हैं, 20 से 25 फीसदी वृद्धि देखी गई है.
छत्रपति संभाजी नगर में कैसी है स्थिति?
छत्रपति संभाजी नगर के गांधी इलाके में ट्रक ड्राइवरों ने सड़क जाम कर दी है. जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की बड़ी कतारें लग गई हैं. हिट एंड रन के मामले में पारित किए गए कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवर सड़कों पर उतर आए हैं.
ठाणे ने इंधन की कमी
ठाणे में आज सुबह से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कमी बताई जा रही है. ठाणे के तीन पेट्रोल पंपों पर ईंधन भराने के लिए वाहन चालकों की भीड़ देखी जा सकती हैं. वाहनों की हड़ताल के कारण और कल रात से ईंधन नहीं आने के कारण अब कई पेट्रोल पंपों पर डीजल और सीएनजी पंपों पर लाइनें देखने को मिल रही हैं. पेट्रोल पंप के बाहर ‘डीजल ओनली पेट्रोल नहीं’ का नोटिस लगा दिया गया है.