Nagpur Bomb Threat: नागपुर के रमन साइंस सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी

Date:

Share post:

Nagpur Science Center Bomb Threat: महाराष्ट्र के नागपुर में सांइस सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रमन साइंस सेंटर पर बम विस्फोट का धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और केस दर्ज किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी और इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई. फिलहाल, धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है.
गणेशपेठ थाने के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि धमकी भरा ईमेल शुक्रवार को मिला था जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को परिसर की गहन जांच के लिए तैनात किया गया. हालांकि, अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. उन्होंने कहा, ‘हमने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन तेज कर दी है और गश्त के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है.’

चंद्रशेखर वेंकट रमन के नाम पर बना साइंस सेंटर
जानकारी के लिए बता दें कि रमन साइंस सेंटर का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिक विज्ञानी चंद्रशेखर वेंकट रमन के नाम पर रखा गया है. यह मुंबई में नेहरू विज्ञान केंद्र से संबद्ध है. छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय, भायखला चिड़ियाघर और मुंबई के कई अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को भी शुक्रवार को ऐसे बम धमकी वाले ईमेल मिले.

मुंबई के म्यूजियम को उड़ाने की भी मिली थी धमकी
मालूम हो, नागपुर से पहले मुंबई में भी कई म्यूजियम पर बम ब्लास्ट करने की धमकी मेल के जरिए दी गई थी. इसके बाद से पुलिस अलर्ट हुई और बॉम्ब स्क्वॉड को तैनात किया गया. मेल में जिन जगहों पर ब्लास्ट होने की चेतावनी मिली थी उनमें छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय, वर्ली के नेहरू साइंस सेंटर सहित कई और म्यूजियम शामिल हैं.
इसके बाद से ही पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए इलाके से भीड़ कम कराई और मामले की जांच शुरू की. हालांकि, वहां भी विस्फोट की साजिश के कोई सबूत नहीं मिले. अब पुलिस धमकी देने वालों की तलाश में जुटी है.

Related articles

अरब सागर पर कम दबाव; 4 दिन गुजरात के इन जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट

पूर्व मध्य अरब सागर पर भी कम दबाव का क्षेत्र देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने इसके...

झगड़े के बाद बाइक से उतरकर पैदल ही मायके चली गई महिला, गुस्साए पति ने काट डाला 4 साल की जुड़वां बेटियों का गला

आरोपी से पूछताछ करने के बाद, अंधेरा पुलिस ने अपनी फोरेंसिक टीम को उस जंगल में भेजा जहां...

उत्तरी कैरिबियन में तूफान मेलिसा, बाढ़ का खतरा; जापान ने नए कार्गो यान का किया सफल प्रक्षेपण

पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दो और संयुक्त राष्ट्र कर्मियों को अगवा किया है। यमन...