भारतीय क्रिकेट टीम ने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मेजबान दक्षिण अफ्रीका को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में सात विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया ने टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा (बॉल के लिहाज से) मैच जीता, जो सिर्फ 642 गेंदों में खत्म हो गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न में 1932 में खेला गया टेस्ट 656 गेंदों में खत्म हो गया था। इस जीत से टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली।