शिवसेना विधायक अनिल बाबर का निधन, निमोनिया के कारण अस्पताल में थे भर्ती

Date:

Share post:

MLA Anil Babar Passed Away : महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक अनिल बाबर का निधन हो गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक वरिष्ठ नेता बाबर ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अनिल बाबर सांगली के खानापूर आटपाडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। उनके निधन पर सीएम शिंदे समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। आज होने वाली राज्य कैबिनेट बैठक भी रद्द कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अनिल बाबर को निमोनिया के कारण कल (30 जनवरी) दोपहर में सांगली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रारंभिक जानकारी है कि अनिल बाबर की मौत निमोनिया के कारण हुई है। सीएम शिंदे ने अनिल बाबर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्देश दिया हैं।
जमीन से जुड़े नेता अनिल बाबर का राजनीतिक सफर सरपंच से विधायक तक रहा। अनिल बाबर ने सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी की समस्या के समाधान के लिए कड़ा संघर्ष किया। शिवसेना में विभाजन के दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे के साथ रहने का फैसला किया था। वे गुवाहाटी भी गए थे।
अनिल बाबर पिछले 50 वर्षों से सांगली की राजनीति में सक्रीय रहे। उनके परिवार और समर्थकों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अनिल बाबर ने 1972 में जिला परिषद के सदस्य के रूप में काम किया। उनका राजनीतिक सफर गार्डी गांव के सरपंच से लेकर विधायक तक रहा।
सीएम शिंदे के करीबी रहे अनिल बाबर ने पंचायत समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था। वह 1990 में पहली बार विधायक बने। वे यशवंत सहकारी चीनी फैक्ट्री का चेयरमैन भी रह चुके है। अनिल बाबर ने 1990, 1999, 2014, 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीता था।

Related articles

शिंदे गुट के इस नेता ने दिए पॉलिटिकल पारी खत्म करने के संकेत, रोहित पवार ने बोला हमला

शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट ने राजनीति से संन्यास के संकेत दिए। उन्होंने कहा है कि...

पति फरहान अख्तर की बांहों में शिबानी, वेकेशन पर हुईं रोमांटिक, बिकिनी में दिखाया टशन

बॉलीवुड कपल शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर फैंस को कपल गोल्स देते हैं. उनकी इंस्टा पर रोमांटिक फोटोज...

🕉️✨ 🌺 सच्चे गुरु की शरण में जीवन का सत्य 🌺 ✨(एक प्रेरणादायक संदेश जो हृदय को छू जाए)✍️ लेखक व प्रस्तुतकर्ता: बॉलीवुड राइटर-डायरेक्टर...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🌿 प्रस्तावना:यह दृश्य केवल एक साधारण तस्वीर नहीं, बल्कि जीवन का...