Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (19 जनवरी) यानी आज महाराष्ट्र के सोलापुर दौरे (PM Narendra Modi) पर हैं. पीएम मोदी वहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इस बीच शिवशेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. संजय राउत ने कहा, ‘पीएम मोदी को महाराष्ट्र से प्यार है इसलिए नहीं वह बार-बार आ रहे हैं, बल्कि आगामी चुनाव में महाराष्ट्र अहम भूमिका निभाएगा. इसलिए पीएम यहां लगातार दौरा कर रहे हैं.’
शिवशेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी बार-बार महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश आ रहे हैं, ऐसा इसलिए नहीं है कि उन्हें महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से प्यार है. दरअसल उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटें सबसे ज्यादा हैं, उसके बाद महाराष्ट्र है. 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र अहम भूमिका निभाएगा. यहां की एकनाथ शिंदे सरकार विफल है और वह बीजेपी को वोट नहीं दिला सकते हैं. इसलिए पीएम मोदी 13 महीने में 8-10 बार यहां आए, वह मणिपुर क्यों नहीं जाते?’
PM लगभग 2,000 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये की आठ अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 90,000 से अधिक घरों को भी हितग्राहियों को सौंपेंगे. प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त भी जारी करेंगे.
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
