नई दिल्ली. देशभर के ट्रक ड्राइवर हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार के नए कानून के प्रावधानों को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। राज्यों में पेट्रोल-डीजल, दवाएं, फल-सब्जी और जरूरी चीजों का संकट पैदा होने लगा है। पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी लाइनें लगी हैं। कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल पंप खाली हो गए। देश में रोजाना साढ़े चार लाख से ज्यादा ट्रक एक जगह से दूसरी जगह सामान पहुंचाते हैं। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस संगठन के मुताबिक चालकों की हड़ताल का बड़ा असर पड़ना शुरू हो गया है।बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश से पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच झड़प की खबरें मिली हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।हड़ताल के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मंगलवार को दो याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि हड़ताल तुरंत खत्म करवाकर परिवहन बहाल करवाए। दूसरी ओर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस संगठन के महासचिव नवीन गुप्ता ने बताया कि हड़ताल को लेकर संगठन बैठक कर आगे की रणनीति और समाधान पर चर्चा करेगा। इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी नए कानून के बदलाव को लेकर बातचीत चल रही है।