रायबरेली. जिले के ऊंचाहार इलाके में मात्र पांच सौ रुपए के लिए अपने पिता की हत्या करने वाले पुत्र को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ऊंचाहार इलाके में अपने बाप की हत्या के आरोपी पुत्र को सिवय्या तिराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को मंगलवार को एक शव के बारे में जानकारी मिली थी। जानकारी के अनुसार मृतक त्रिलोकी यादव (50) निवासी धनई मजरे मवई थाना ऊँचाहार रायबरेली का शव उसके घऱ के सामने पडा था। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी डलमऊ, प्रभारी निरीक्षक ऊँचाहार और पुलिस फॉरेन्सिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। मृतक के सिर पर कुछ चोट के निशान मिले। मृत्यु का वास्तविक कारण जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस को शव देखकर मृतक के करीबियों पर शक हुआ। पुलिस ने शक के दायरे में आए लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मृतक के पुत्र संजय यादव ने बताया कि बीते सोमवार को रात करीब आठ बजे उसने पिता त्रिलोकी यादव से 500 रुपए मांगे और उन्होंने देने से इनकार कर दिया, तो आवेश में आकर पास पड़े डंडे से उसने पिता के सिर पर वार कर दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डण्डे को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया है।
