
Vikroli Ambedkar Hospital Fire: मुंबई के एक अस्पताल में रविवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई उपनगर के विक्रोली पूर्व इलाके में स्थित डॉ. अंबेडकर अस्पताल (Dr Ambedkar Hospital) में आग लग गई। हालांकि, आग से किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
विक्रोली के टैगोर नगर स्थित क्रांतिवीर महात्मा ज्योतिबा फुले अस्पताल के आईसीयू में रात करीब दो बजे आग लग गई। इससे आईसीयू में हर तरफ धुआं फैल गया। इस घटना से मरीजों के परिजनों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
अधिकारी के मुताबिक, रविवार रात 1.47 बजे आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। देर रात करीब 2.25 बजे आग पर काबू पा लिया गया। जिन मरीजों की हालत स्थिर है उनका इलाज अस्पताल के जनरल वार्ड में किया जा रहा है. जबकि अस्पताल के आईसीयू को फिलहाल बंद दिया गया है।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
अस्पताल में भर्ती शिवाजी ढेले (65), विमल तिवारी (60), यशोदाबाई राठौड़ (58), कांताप्रसाद निर्मल (75), अरुण हरिभगत (64) और सुष्मिता घोकशे (23) को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आग भूतल और तीन ऊपरी मंजिलों पर आईसीयू में एयर सक्शन मोटर के मुख्य केबल में लगी थी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गयी है।



