उदयपुर. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान की रॉयल वेडिंग के कार्यक्रम उदयपुर के ताज अरावली में सोमवार से शुरू होंगे। इससे पूर्व रविवार को होटल ताज अरावली पहुंचने पर आमिर खान का पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में स्वागत हुआ। आमिर भी ढोल पर लोक कलाकारों के साथ थिरके। उनके साथ पूर्व पत्नी रीना व किरण राव और अन्य मेहमान भी नाचते दिखे। गौरतलब है कि इरा खान के वेडिंग फंक्शंस के लिए आमिर खान का पूरा परिवार उदयपुर में 5 जनवरी को ही आ गया था।
पजामा पार्टी भी होगी, संगीत सेरेमनी की खास तैयारियां
इरा-नुपूर के वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत सोमवार को सुबह मेहंदी फंक्शन के साथ होगी। इसके लिए इसी थीम पर होटल को सजाया जा रहा है। वहीं, रात को पजामा पार्टी होगी। इसके अलावा 9 जनवरी को शाम 7 बजे से संगीत शुरू होगा। संगीत के दिन आमिर खान भी स्पेशल परफॉरमेंस देंगे, जिसकी काफी समय से वे तैयारी कर रहे थे। 10 जनवरी को शाम 4 बजे इरा खान-नूपुर शिकरे शादी की रस्में निभाएंगे। ये शादी मराठी अंदाज में होगी।
