Nagpur Murder News: नागपुर में महिला ने पत्थर से कुचलकर पति को उतारा मौत के घाट, रोज शराब पीकर करता था हंगामा

Date:

Share post:

Nagpur Police: एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक 40 वर्षीय महिला ने अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी और खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी अरुणा पाटिल ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति की शराब पीने की आदत से तंग आ चुकी थी. न्यू कैम्पटी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत अवंधी गांव की रहने वाली महिला ने कहा कि उसका पति आनंद भादुजी पाटिल अक्सर उससे शराब के लिए पैसे की मांग करता था.

इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा
दंपति शनिवार की रात आनंद द्वारा शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने पर दोनों में तीखी बहस हुई. जब मना किया गया, तो उसने अरुणा को गाली दी और सो गया. इसके बाद अरुणा ने आनंद के सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि उसने रविवार सुबह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

नवी मुंबई में पत्नी को परेशान करने का मामला
एक अन्य मामले में नवी मुंबई पुलिस ने पत्नी को कथित तौर पर परेशान करने के लिए एक चिकित्सक और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला भी पेशे से चिकित्सक है. खंडेश्वर थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 498 (ए) (उत्पीड़न) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और बीड जिले के परली में क्लिनिक खोलने के लिए पीड़िता के परिवार से 20 लाख रुपये की मांग की.शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यह क्लीनिक उसके पति को खोलना था.अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Related articles

अरब सागर पर कम दबाव; 4 दिन गुजरात के इन जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट

पूर्व मध्य अरब सागर पर भी कम दबाव का क्षेत्र देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने इसके...

झगड़े के बाद बाइक से उतरकर पैदल ही मायके चली गई महिला, गुस्साए पति ने काट डाला 4 साल की जुड़वां बेटियों का गला

आरोपी से पूछताछ करने के बाद, अंधेरा पुलिस ने अपनी फोरेंसिक टीम को उस जंगल में भेजा जहां...

उत्तरी कैरिबियन में तूफान मेलिसा, बाढ़ का खतरा; जापान ने नए कार्गो यान का किया सफल प्रक्षेपण

पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दो और संयुक्त राष्ट्र कर्मियों को अगवा किया है। यमन...

✨🌸 The Importance of Time and Speech 🌸✍️ Written by: Rajesh Laxman Gavade📰 Editor-in-Chief, Jan Kalyan Time News, Mumbai💫 “Time and Speech – The...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🕊️ The Power of Words In a person’s life, words hold immense...