Double murder in MP: एमपी में सुबह सुबह बड़ी वारदात सामने आई है। प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में यह वारदात हुई है। यहां दोहरा हत्याकांड सामने आया है जिसमें एक दंपत्ति की हत्या कर दी गई है। पत्नी समेत एक बीजेपी नेता की हत्या की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों लाशें बरामद की। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह लग रहा है कि लूटपाट के बाद दंपत्ति का मर्डर किया गया है।
उज्जैन में बीजेपी के नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत की रात में हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह हत्याकांड का खुलासा हुआ तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची। यह घटना देवास रोड पर स्थित पिपलोदा गांव में हुई जहां कुमावत दंपत्ति रहते थे। रामनिवास कुमावत इलाके के बड़े बीजेपी नेताओं में शुमार थे और पार्टी गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहते थे।
पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि दंपत्ति से लूटपाट की गई और इसके बाद दोनों की हत्या कर दी गई है। पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है। मालूम हो कि प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी उज्जैन के ही हैं। ऐसे में पुलिस मामले में अतिरिक्त सक्रियता दिखाते हुए केस का खुलासा करने में जुट गई है।
