Ram Mandir Pran Pratishtha: सीएम शिंदे की शिवसेना ने अयोध्या भेजा 5000 लीटर देसी घी

Date:

Share post:

Maharashtra News: भगवान राम (Lord Ram) में भरोसा रखने वाले देश-दुनिया के हिंदू धर्मावलंबी किसी न किसी रूप से राम मंदिर (Ram Mandir) में अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी(BJP) शासित राज्यों से भी भोग का सामान भेजा जा रहा है तो वहीं अब महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की शिवसेना ने भी पूजा के लिए देसी घी भेजा है.
सीएम शिंदे की पार्टी की ओर से स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने 5000 किलो का शुद्ध घी अयोध्या भेजा है. तानाजी सावंत ने इसको लेकर ‘एक्स’ पर भी जानकारी दी है. तानाजी सावंत ने लिखा, ”भगवान श्री राम का भारत में पवित्र स्थान है. 500 साल के इंतजार के बाद भगवान श्रीराम अपने घर विराजेंगे. यह वह क्षण है जिसके लिए प्रत्येक राम भक्त आभारी रहेगा. 22 जनवरी 2024 को पूरा देश श्री राममय होगा और पूरे भारत में दिवाली मनाई जाएगी.”
सेवा करने का मौका मिलना सौभाग्य – तानाजी सावंत
तानाजी सावंत ने आगे लिखा, ”हमने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह, पूर्ण अनुष्ठान और होम हवन के लिए राजस्थान से “5000 लीटर गिर गाय का घी” पवित्र शहर अयोध्या भेजा है. इस शुद्ध इरादे से कि हम भी कर्तव्य के रूप में अपने हिस्से की पूर्ति करें. भगवान श्री राम के आगमन के अवसर पर राम भक्ति. मैं इसे अपना भाग्य मानता हूं कि मुझे उस श्री क्षेत्र अयोध्या में सेवा करने का अवसर मिला जहां भगवान श्री राम विराजमान होने वाले हैं.”

Related articles

पति फरहान अख्तर की बांहों में शिबानी, वेकेशन पर हुईं रोमांटिक, बिकिनी में दिखाया टशन

बॉलीवुड कपल शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर फैंस को कपल गोल्स देते हैं. उनकी इंस्टा पर रोमांटिक फोटोज...

🕉️✨ 🌺 सच्चे गुरु की शरण में जीवन का सत्य 🌺 ✨(एक प्रेरणादायक संदेश जो हृदय को छू जाए)✍️ लेखक व प्रस्तुतकर्ता: बॉलीवुड राइटर-डायरेक्टर...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🌿 प्रस्तावना:यह दृश्य केवल एक साधारण तस्वीर नहीं, बल्कि जीवन का...

अरब सागर पर कम दबाव; 4 दिन गुजरात के इन जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट

पूर्व मध्य अरब सागर पर भी कम दबाव का क्षेत्र देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने इसके...