वांसदा तालुका के कुरेलिया गांव के चिकरफलिया में आंगनवाड़ी के पास बने भूमिगत टैंक पर ढक्कन नहीं होने के कारण आंगनवाड़ी में पढ़ने के लिए आने वाले मासूम बच्चों पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। खेलते समय टैंक में कीड़े गिरने से बड़ी जनहानि की भी आशंका है।लाखों की लागत से बन रहे अंडरग्राउंड टैंक के निर्माण में ठेकेदार ने भारी लोड लिया है, जिससे टैंक की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ रही हैं। कम समय में ही टंकी खराब हो गयी और टंकी पर लगा डंकी भी बेकार होने के कारण जंग खा रहा है. ठेकेदार ने टंकी का ढक्कन तक नहीं लगाया, नई टंकी महज शोभा बनकर रह गई है। सरकार द्वारा पानी की कमी को पूरा करने के लिए कई योजनाएं चलायी गयी है, जिसमें ठेकेदारों की मनमानी और अधिकारियों की मिलीभगत से गुणवत्तापूर्ण कार्य की कमी देखी जा रही है. योजना का लाभ लाभुकों को नहीं मिल रहा है.योजनाओं में घटिया गुणवत्ता की सामग्रियों का उपयोग किया जाता है जो कम समय में ही बेकार हो जाती है. ऐसे में अगर सरकार के अधिकारी इस मामले से अवगत हों और स्थल निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता की जांच करें तो कई योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिलेगा और अगर प्रदर्शन खराब है तो लोगों की मांग है कि उन पर कार्रवाई की जाये. जिम्मेदार ठेकेदार. यहां बता दें कि सबसे ज्यादा खतरा उन बच्चों को है जो तब यहां आते हैं जब सतर्क रहना जरूरी हो जाता है।
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
