नवसारी: वांसदा पुलिस ने बिजली कंपनी से बिजली तार चोरी करने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दक्षिण गुजरात पावर कंपनी के उप अभियंता जे.जे. धनगर ने लगभग रु. वंसदा ने पुलिस में 92 हजार चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी.
वांसदा के सर्विलेंस स्टाफ से मिली जानकारी के आधार पर गबन का संदेह हुआ
