रोड-शो जैसा नजारा: छह जगह बनाए थे स्वागत प्वॉइंट, मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे
सूरत. सूरत डायमंड बुर्स के उद्घाटन मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के सूरत(Surat) आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा। करीब ग्यारह बजे प्रधानमंत्री सूरत डायमंड बुर्स(Diamond Bourse) आने के लिए एयरपोर्ट से निकले तो सड़क पर रोड़ शो जैसा नजारा देखने को मिला। स्वागत प्वॉइंट पर पार्टी की टोपी, खेस पहने और झंड़े लेकर जुटे कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारों से मोदी का स्वागत किया।
तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद पहली बार प्रधानमंत्री सूरत पहुंचे थे, जिससे शहर भाजपा संगठन की ओर से स्वागत की पूरी तैयारियां की गई थी। एयरपोर्ट से लेकर सूरत डायमंड बुर्स तक आठ किमी के रूट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए छह प्वॉइंट बनाए गए थे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। उनकी झलक पाने के लिए कार्यकर्ता उत्साहित थे। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सूरत डायमंड बुर्स तक छह स्वागत प्वॉइंट बनाए थे। यहां सुबह से सात बजे से ही कार्यकर्ता जुटने शुरू हो गए। कार्यकर्ताओं के साथ ही प्वॉइंट पर विधायक, पार्षद और भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
