
- HIV संक्रमण, लक्षण और रोकथाम पर चर्चा हुई
सुरगाणा । महाराष्ट्र एम. जी. वी, आर्टल् सायंस & कोमर्स कॉलेज के छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विश्व ‘एड्स दिवस के अवसर पर आज एड्स की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मेरा स्वास्थयमैरा अधिकार पर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन कियाइस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय तहसीलदार श्री कुलकर्णी साहब एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संजय चौधरी सर जी द्वारा किया गया। ‘ए.वी पाटिल सरजी ने इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता की.

मालूम हों की पूरे देश में आज १988 के बाद से हर साल। दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार को कम करना और लोगों को इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करना है. ग्रामीण रूणालय सुरगाना के चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय चौदरी को गुलदस्ता देकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। डॉ.संजय चौधरी जी ने अपने भाषण में एचआईवी संक्रमण, लक्षण और रोकथाम पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एचआईवी वायरस मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है. और शरीर के रोग से लड़ने के तंत्र को कमजोर करता है। इस दौरान उन्होंने एड्स रोगियों के अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया।इसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार को कम करना और लोगों को इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करना है.

इसी घड़ी में शुक्रवार दिनांक । दिसंबर 2023 को महाराष्ट्र के जाशिक/और सुरणाना में एड्स जन जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में एमबीबीएस डॉ. और नरिंग स्टूडेंट, ‘टीचर,सुरगाना नगर पंचायत के नगर सेवक, रेजिडेंट डॉक्टर उपस्थित रहें. रैली में भाग लेने वाले छात्राओं के हाथों में एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने वाले पोस्टर थे, जिसमें एड्स क्या है, यह कैसे फैलता है,और इससे बचाव के तरीके के बारे में बताया गया.इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सोमनाथ पावड़े, कविता भोये मैडम प्रो. भगवान महाले और सुरणाना ग्रामीण में आई.सी.टी.सी काउंसलर श्री, राजेश मिश्रा एवं प्रयोगशाला तकनीशियन नें इस योजना में राकेश महाले ने सफलतापूर्वक सहयोग किया, इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर एवं कार्यालय स्टाफ के साथ-साथ अस्पताल के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्शायी इस कार्यक्रम का समापन चिकित्सा अधिकारी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ।