जो ‘जवान’ में बना था विलेन, ‘डंकी’ में उसके भाई को ही मंजिल तक पहुंचाएंगे शाहरुख

Date:

Share post:

बस कुछ घंंटे और फिर सिनेमाघरों में एक ही नाम का शोर होगा, वो है हार्डी, हार्डी और हार्डी… इस साल दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद शाहरुख खान फिर बॉक्स ऑफिस पर जोर आजमाते नजर आएंगे. इसके लिए मंच तैयार है, ऑडियंस भी तैयार है, बस इंतजार है फिल्म लगने का. हालांकि, फिल्म रिलीज होने से पहले ही ‘डंकी’ का ‘जवान’ के साथ एक तगड़ा कनेक्शन मिल गया है. अरे नहीं हम यहां शाहरुख खान की नहीं बल्कि किसी और की बात कर रहे हैं, जिसे शायद आप भी कुछ और समझ लिए होंगे, लेकिन वो हैं कोई और ही.

‘डंकी’ के पोस्टर में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाले जिस कलाकार को आप गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर समझ रहे हैं. ये वो हैं ही नहीं. लेकिन रिश्ते में दोनों भाई लगते हैं. जो फिल्म में शाहरुख खान का जिगरी दोस्त का किरदार निभा रहा है.

‘जवान’ से ‘डंकी’ का तगड़ा कनेक्शन

शाहरुख खान की ‘जवान’ में सुनील ग्रोवर विलेन बने थे. वहीं ‘डंकी’ में हार्डी का जिगरी यार बने इस कलाकार को हर कोई सुनील ग्रोवर ही समझ बैठा था. तस्वीरें देख समझ पाना भी मुश्किल था, कि ये वही है या कोई और. आपके लिए हमने जब इंटरनेट पर खोज की, तो निकलकर सामने आया कि, ये उनके भाई अनिल ग्रोवर हैं. जो शाहरुख खान के साथ पोस्टर में भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में अनिल ग्रोवर उनके दोस्त बल्ली का रोल प्ले करते दिख रहे हैं.

फिल्म में बल्ली उर्फ अनिल ग्रोवर बाल काटने वाला बना है, जो अपने सपनों के लिए पंजाब से इंग्लैंड उड़ान भरना चाहता है. फिल्म में शाहरुख ही उनकी मदद करते नजर आएंगे. हालांकि अनिल ग्रोवर के फिल्मी करियर की बात की जाए तो, साल 2015 में ही उन्होंने शुरुआत की थी. वहीं पंजाब इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया. हाल ही में वो अक्षय कुमार और सारा अली खान की ‘अतरंगी रे’ में भी दिखे थे. लेकिन थोड़ा स्क्रीन टाइम मिलने के चलते पहचान नहीं मिल पाई.

‘डंकी’ में शाहरुख खान का जिगरी बना अनिल

2023 अनिल ग्रोवर के लिए भी लकी साबित हुआ है. उनके हाथ करियर की सबसे बड़ी फिल्म लगी, जो है ‘डंकी’. पोस्टर आए तो वो पॉपुलर हो गए. पहले हर कोई सोचने लगा कि ये सुनील ग्रोवर है. लेकिन जिज्ञासू जनता को इंस्टाग्राम पर पहुंचने के बाद पता चला ये अनिल ग्रोवर हैं. भाई के मुकाबले सोशल मीडिया पर भी अनिल ग्रोवर उतने एक्टिव नहीं है. लेकिन एक तस्वीर थी, जिसने लोगों के मन में चल रहे सभी सवालों को एक झटके में शांत कर दिया.

Related articles

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...

स्कूटी पर बैठने के मामूली विवाद में हत्या, युवक को सिर ...

चंदौली में दो दिन पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे की वजह इतनी मामूली निकली कि पुलिस भी...

सिंगल हैं इंडस्ट्री की ये हसीनाएं, बिना शादी किए करियर में बुलंदियों को छुआ

जया बच्चन ने कहा कि वो नहीं चाहतीं कि उनकी नातिन नव्या शादी करें क्योंकि ये अब बहुत...

🌟 विशेष शुभकामना संदेश 🌟RLG PRODUCTION की ओर सेमाननीय श्री राजेश भट्ट साहब (मुंबई)Writer • Director • Motivational Speaker

💐 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ 💐आज का दिन हम सभी के लिए बेहद विशेष है, क्योंकि आज हम...