जो ‘जवान’ में बना था विलेन, ‘डंकी’ में उसके भाई को ही मंजिल तक पहुंचाएंगे शाहरुख

Date:

Share post:

बस कुछ घंंटे और फिर सिनेमाघरों में एक ही नाम का शोर होगा, वो है हार्डी, हार्डी और हार्डी… इस साल दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद शाहरुख खान फिर बॉक्स ऑफिस पर जोर आजमाते नजर आएंगे. इसके लिए मंच तैयार है, ऑडियंस भी तैयार है, बस इंतजार है फिल्म लगने का. हालांकि, फिल्म रिलीज होने से पहले ही ‘डंकी’ का ‘जवान’ के साथ एक तगड़ा कनेक्शन मिल गया है. अरे नहीं हम यहां शाहरुख खान की नहीं बल्कि किसी और की बात कर रहे हैं, जिसे शायद आप भी कुछ और समझ लिए होंगे, लेकिन वो हैं कोई और ही.

‘डंकी’ के पोस्टर में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाले जिस कलाकार को आप गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर समझ रहे हैं. ये वो हैं ही नहीं. लेकिन रिश्ते में दोनों भाई लगते हैं. जो फिल्म में शाहरुख खान का जिगरी दोस्त का किरदार निभा रहा है.

‘जवान’ से ‘डंकी’ का तगड़ा कनेक्शन

शाहरुख खान की ‘जवान’ में सुनील ग्रोवर विलेन बने थे. वहीं ‘डंकी’ में हार्डी का जिगरी यार बने इस कलाकार को हर कोई सुनील ग्रोवर ही समझ बैठा था. तस्वीरें देख समझ पाना भी मुश्किल था, कि ये वही है या कोई और. आपके लिए हमने जब इंटरनेट पर खोज की, तो निकलकर सामने आया कि, ये उनके भाई अनिल ग्रोवर हैं. जो शाहरुख खान के साथ पोस्टर में भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में अनिल ग्रोवर उनके दोस्त बल्ली का रोल प्ले करते दिख रहे हैं.

फिल्म में बल्ली उर्फ अनिल ग्रोवर बाल काटने वाला बना है, जो अपने सपनों के लिए पंजाब से इंग्लैंड उड़ान भरना चाहता है. फिल्म में शाहरुख ही उनकी मदद करते नजर आएंगे. हालांकि अनिल ग्रोवर के फिल्मी करियर की बात की जाए तो, साल 2015 में ही उन्होंने शुरुआत की थी. वहीं पंजाब इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया. हाल ही में वो अक्षय कुमार और सारा अली खान की ‘अतरंगी रे’ में भी दिखे थे. लेकिन थोड़ा स्क्रीन टाइम मिलने के चलते पहचान नहीं मिल पाई.

‘डंकी’ में शाहरुख खान का जिगरी बना अनिल

2023 अनिल ग्रोवर के लिए भी लकी साबित हुआ है. उनके हाथ करियर की सबसे बड़ी फिल्म लगी, जो है ‘डंकी’. पोस्टर आए तो वो पॉपुलर हो गए. पहले हर कोई सोचने लगा कि ये सुनील ग्रोवर है. लेकिन जिज्ञासू जनता को इंस्टाग्राम पर पहुंचने के बाद पता चला ये अनिल ग्रोवर हैं. भाई के मुकाबले सोशल मीडिया पर भी अनिल ग्रोवर उतने एक्टिव नहीं है. लेकिन एक तस्वीर थी, जिसने लोगों के मन में चल रहे सभी सवालों को एक झटके में शांत कर दिया.

Related articles

धर्मेंद्र तुमसे कभी शादी नहीं करेंगे’, जब हेमा मालिनी से बोली थीं डिंपल कपाड़िया

राजेश खन्ना और हेमा मालिनी के बीच जटिल रिश्ते और डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी दोस्ती ने बॉलीवुड...

🌸 “स्वप्न, विश्वास आणि प्रेम — आयुष्याचो खऱो अर्थ” 🌸प्रेरणादायी संदेश : Sandip Vengurlekar (Goa)हा सुंदर संदेश जन जन पर्‍यंत पोहचोवपाक — Jan Kalyan...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🙏 सुजलाम सुफलाम सुप्रभात! 🙏✨🌼✨ धनतेरसच्या हार्दिक शुभेच्छा! ✨🌼✨ आजचा दिवस धन,...

🌟“धनतेरस का दिव्य संदेश – साई कृपा और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद” 🌟🕉️ प्रस्तुतकर्ता:Motivational Speech by Rajesh Bhatt Saab (Mumbai, Bollywood Writer & Director)जन-जन...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 प्रेरणादायक संदेश (Motivational Speech in Hindi): प्यारे देशवासियों, आज का यह...