UP Weather Rain Alert: उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह बारिश से मौसम बदल गया। बारिश से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के बाद पारा और नीचे जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बना हुआ है। इसका क्षेत्र पश्चिमी यूपी और आसपास है। इसके कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गया है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी है। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो 4 दिसंबर को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई और सीतापुर में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, जालौन, उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी में भी बारिश हो सकती है। ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर और रायबरेली में बारिश की संभावना है।
मौसम के जानकारों ने लेकिन अगले 36 घण्टे के अंदर गरज चमक और कुछ तेज हवाओं के साथ बारिश व बूंदाबांदी की संभावना जताई है। कुछ इलाकों में तेज तो कुछ में हल्की बारिश के आसार हैं। सोमवार से मौसम में हल्की बूंदाबांदी, कोहरे व धुंध की आशंका जताई जा रही है। सोमवार का तापमान कई जगह कम रहने की संभावना है। 6,7 व 8 दिसम्बर को भी बदली रहने के आसार हैं। मौसम के जानकारों का कहना है कि 8 व 9 दिसंबर से इस साल की सर्दी का असर दिखने लगेगा।
