अहमदाबाद. केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि जल्द ही नई सहकारिता नीति पूरे देश में लागू की जाएगी। विश्व की सबसे बडी खाद्यान्न भंडारण योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने को अगले 25 साल के लिए कोऑपरेटिव की कल्पना के साथ ये सहकारिता नीति आ रही है। आने वाले वर्षों में गुजरात सहकारिता के क्षेत्र में देश में पहले स्थान पर होगा।
शाह ने शुक्रवार को सुरेंद्रनगर जिला सहकारी बैंक के नवनिर्मित भवन का वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ई-लोकार्पण करने के दौरान यह बात कही। सुरेंद्रनगर जिला सहकारी बैंक का वार्षिक लाभ 7 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। 15 करोड़ रुपए की शेयर कैपिटल 34 करोड़ हो गई है। 53 करोड के जमा 400 करोड़ तक पहुंच गए हैं। केसीसी 226 करोड़ से 448 करोड़ तक पहुंच गया है।
लगभग 28 हजार किसान को लोन देने का काम इस बैंक ने 200 से ज्यादा समितियों के माध्यम से किया है।
